फरीदाबाद- आजकल तकनीकी के दौर में टेक्नोलॉजी का सदुपयोग के साथ-साथ दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसमें साइबर ठग तकनीकी का गलत उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए साइबर अपराध में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने टेलिग्राम टास्क में ठगी करने के मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बतलाया की 07 फरवरी 2024 को एक महिला वासी सूर्या विहार पार्ट-3, तिलपत, फरीदाबाद ने साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दी। जिसमें उसने बतलाया की 17 दिसम्बर को उसके पास अनजान नम्बर से कॉल आया जो कि वर्क फ्रॉम होम जॉब से संबंधित था। उसके तुरंत बाद 17 दिसम्बर को ही फिर से व्हाट्सएप पर जॉब के बारे में बताया गया और टेलीग्राम का एक लिंक भेजा। जिस लिंक के माध्यम से शिकायातकर्ता को किसी दूसरे से बात करनी थी। जो शिकायातकर्ता को आगे की जानकारी देगी। जिसमें ठगों ने शिकायतकर्ता को गूगल मैप्स पर 1 दिन में 24 लोकेशंस को रेटिंग करना है और प्रत्येक 6 लोकेशंस को रेटिंग देने के बाद एक टास्क परफॉर्म करने को कहा। टास्क से ठगों ने शिकायतकर्ता को 1000रू भेजने को बोला जिसके बाद उसके खाते में 1500रू आए, फिर ठगों ने महिला को 3000रू भेजने को बोला और टास्क पूरा होने के बाद उसके खाता मे 3900रू आए। ऐसे महिला ठगों के झांसे मे आ गई और महिला ने 15000रू ठगों के खाता में भेज दिए। जिसके बाद जब महिला ने पैसे निकलवाने की कोशिश को तो ठगों ने पैसो का फ्रिज होने का बहाना बनाया और अनफ्रिज करने के लिए 42500रू की डिमांड की और कहा बाद में सारे पैसे उसके खाता में आ जायेगे। जब महिला ने पैसे उनके खाता में डाला तो बोले ये पैसे भी फ्रिज हो गये। इस प्रकार महिला ने अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से 14,02,500रू की ठगी हो गई। जिसके संबंध में मामला साइबर थाना सैंट्रल में दर्ज किया गया है।
साइबर पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महेन्द्र कुमार वासी जोधपुर राजस्थान को जोधपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी के खाते में आने वाले पैसे के 20% पैसे लेता था। वाकि के पैसे को USDT के माध्यम से ट्रांसफर कर देता था। आरोपी अपने खाते को खुद ऑपरेट करता था। आरोपी के खाते में इस मुकदमें के 29500/-रु आए थे। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
टेलिग्राम टास्क में 14 लाख रुपए का साइबर फ्रॉड करने के मामले में 1 आरोपी को साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने जोधपुर से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी…
- Advertisement -
- Advertisement -