रेवाड़ी। तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक बार फिर से व्यापार मंडल नई अनाज मंडी के चुनाव संपन्न हुए। जिला रजिष्ट्रार फर्म एंड सोसायटी की ओर से बतौर रिटर्निंग अधिकारी सतीश कुमार जोशी ने चुनाव संपन्न कराए। प्रधान राधेश्याम मित्तल सहित 21 लोगों की कार्यकारिणी निर्विरोध चुनी गई। व्यापार मंडल में कुल 59 सदस्य है। आज रिटर्निंग अधिकारी ने सभी 21 पदाधिकारियों व सदस्यों को एक साधारण कार्यक्रम में प्रमाण-पत्र वितरित किए।
गौरतलब है कि नई अनाज मंडी व्यापार मंडल के तीसरी बार चुनाव हुए है । इस बार का चुनाव इसलिए खास है, यह चुनाव मंडल का रजिस्ट्रेशन कराए जाने के बाद पहली बार जिला रजिस्ट्रार फर्म एंड सोसायटी की ओर से कराए गए है । इस चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी पूर्व ज्वाईंट डायरेक्टर लोक संपर्क एंव सूचना विभाग सतीश कुमार जोशी को नियुक्त किया गया था। यह चुनाव 21 सदस्यों के लिए कराया गया , जिसमें 6 पदाधिकारी भी शामिल है। इस चुनाव की खास बात यह रही कि इसमें वोटिंग कराए जाने की बजाय एकमत होकर सर्वसम्मति से संपन्न हुआ और राधेश्याम मित्तल तीसरी बार प्रधान चुने गए।
सभी निर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित करने के लिए आज अनाज मंडी के शिव मंदिर परिसर में साधारण समारोह का आयोजन किया गया। पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार जोशी ने सभी को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा सभी को बधाई दी। नवनिर्वाचित प्रधान राधेश्याम मित्तल ने कहा कि पिछली दो योजनाओं में उन्होंने सभी सदस्यों की सहमति से काम किया है और भविष्य में भी इसी प्रकार सदस्यों की भावना के अनुरूप काम करेंगे। उन्होंने सभी सदस्यों का आभार भी जताया।
ये चुने गए पदाधिकारी व सदस्य
नई अनाज मंडी व्यापार मंडल के चुनाव में राधेश्याम मित्तल को प्रधान, प्रेमप्रकाश भाकली वाले वरिष्ठ उपप्रधान, अंजुल गुप्ता उपप्रधान, दिनेश खंडेलवाल सचिव, हितेश गुप्ता सह-सचिव, जयप्रकाश सिंहल कोषाध्यक्ष के अलावा दिनेश गुप्ता, दीपक मंगला, विकास, मुकेश गुप्ता, प्रशांत, सुनील, महेंद्र, विकास गुप्ता, सुभाषचंद्र, सुनील कुमार, शिव प्रसाद गर्ग, विरेंद्र जिंदल, मास्टर सुनील गोयल, नरेश मित्तल व अनिल कुमार को बतौर कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। समारोह में अजय मित्तल, राजेंद्र सिंहल, चौ. शीशराम, चौ. धर्मपाल, एडवोकेट गोकल चंद तथा मुकेश भट्टा वाले मौजूद थे।