देश रोज़ाना: बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में आज से गिरावट देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक आज बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम ₹165 गिरकर ₹59,290 प्रति 10 ग्राम हो गया है वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54,300 हो गई है।
जुलाई में अब तक सोने में बढ़त देखने को मिली है। इस महीने की शुरुआत यानी 3 जुलाई को 58,139 प्रति रुपए 10 ग्राम पर था जो अब ₹59,290 पर है यानी इस के दाम में ₹1151 की तेजी आई है। आने वाले दिनों में सोने की कीमत में फिर बढ़त देखने को मिल सकती है। साल के आखिर तक सोना फिर 62 हजार तक पहुंच जाएगा। गोल्ड एक्सचेंज क्रेडिट अप्रैल-जून की तिमाही 298 करोड रुपए का निवेश आया है। गोल्ड ईटीएफ वालों की संख्या 1.5 लाख बढ़कर 47.52 हजार हो गई है इससे पहले लगातार तीन तिमाहियों के दौरान निकासी हुई थी।
एसोसिएशन आफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, मार्च तिमाही में गोल्ड ईटीएफ से 1,243 करोड दिसंबर में 320 करोड और सितंबर में 165 करोड रुपए की निकासी हुई थी। गोल्ड ईटीएफ फौजियों की संख्या 1.5 लाख बढ़कर 47 पॉइंट 52 हजार हो गई थी।