रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
Alia Bhatt और Ranveer Singh की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी चर्चा का हिस्सा बनी हुई है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
फिल्म मेकर Karan Johar की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के dialogue और screenplay Writer Ishita Moitra ने फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने Dharmendra और shabana के किस को लेकर काफी रिएक्ट किया है। साथ ही Alia और Deepika के लुक को लेकर comparison पर बात की गई है।
उन्होंने बताया है की लोगों को उम्मीद नहीं थी कि किस होने वाली है जबकि यह किस शुरू से ही स्क्रिप्ट में थी। Karan ने इस बात का ध्यान रखा कि किस को respectable तरीके से दिखाया जाना चाहिए। उन्हें नहीं लगता कि किसी को इससे issue था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्म में Dharmendra और Shabana Azmi को किस करते हुए दर्शाया गया है।
Alia और Deepika के लुक को लेकर comparison को लेकर किया गया रिएक्ट
वही Deepika के पीकू के लुक को और Alia के इस फिल्म में दिखाए गए लुक को लेकर उन्होंने बताया की पीकू मूवी में Deepika ने सलवार कमीज को पहना था। मूवी में अभिनेत्री का लुक काफी सिंपल था जिसके दौरान उन्होंने काजल भी लगाया था। वही आलिया का लुक एकदम अलग था। अभिनेत्री ने साड़ी पहनी है जो की पीकू से एकदम अलग थी। उन्हें लगता है कि उनके माइंड में शायद यह था कि लुक को पीकू से एकदम अलग बनाना है। हर व्यक्ति काजल लगाता है। वह खुद उसके बिना कहीं भी नहीं निकलती है। इसीलिए नहीं कि वह बंगाली है बल्कि इसलिए क्यूंकि दिल्ली की बहुत लड़कियां काजल लगाती है।
फिल्म की कमाई कितनी हुई ?
इस फिल्म में Ranveer Singh और Alia Bhatt लीड रोल में है। फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो पहले दिन 11.10 करोड़ फिल्म ने कमाए थे। उसके बाद शनिवार को फिल्म ने करीब 16.5 करोड़ का कलेक्शन किया है। खबर के दौरान रविवार के दिन फिल्म ने करीब 16.5 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म में Shabana Azmi, Dharmendra और Jaya Bachchan जैसे एक्टर्स भी नजर आने वाले है। फिल्म को काफी शानदार reviews मिलते नज़र आ रहे है।