Mirzapur Season 3 : मिर्जापुर 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस बार मिर्जापुर में सचीव जी भी आएंगे नजर। जी हां, सचीव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार। अमेजन प्राइम विडियो पर मिर्जापुर और पंचायत दोनों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में दोनों वेब सीरीज के मेकर्स पहली बार नया खेल खेलने जा रहा है। मिर्जापुर 3 में जितेंद्र अपने आइकॉनिक सचिव जी वाले रोल में नजर आएंगे। इसकी जानकारी गुड्डू भैया का रोल कर रहे एक्टर अली फजल ने दी है।
Mirzapur Season 3 : कागजी काम करते दिखेंगे सचीव जी
अली फजल ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि मेकर्स मिर्जापुर 3 और पंचायत सीरीज का क्रॉस-प्रमोशन करने का फैसला किया है। ऐसे में सचिव जी कालीन भैया के लिए कागजी कार्रवाई करते दिखाई देंगे। अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं, जिसे खूब पसंद किया गया है।
Mirzapur Season 3 :10 एपीसोड होने की उम्मीद
मिर्जापुर सीजन 1 में 9 एपीसोड थे। वहीं दूसरे सीजन में 10 एपीसोड थे। सीजन तीन में भी दस एपीसोड होने की उम्मीद जताई जा रही है।
नहीं दिखेंगे मुन्ना भईया
इस बार दर्शकों को मुन्ना भईया नजर नहीं आएंगे। क्योंकि वो सीजन 2 में ही मर चुके हैं। इस बार के ट्रेलर में में भी मुन्ना भइया नहीं नजर आ रहे हैं। साथ ही ट्रेलर में अली फजल, गुड्डू पंडित के किरदार में पहले से ज्यादा खतरनाक नजर आ रहे हैं। मिर्जापुर में फिर से कुर्सी की जंग देखने को मिलेगी। ट्रेलर शुरुआत पिछले दो सीजन के कुछ झलकियों से होती है।आखिरी में सिर्फ 8 सेकेंड के लिए कालीन भैया की झलक दिखाई देती है. कालीन भैया को देख सब उनके पैर छूते हैं. कालीन भैया, कुर्सी की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं, लेकिन इस पर तो बीना और गुड्डु पंडित बैठ गए हैं. अब कालीन भैया कैसे बैठैंगे?
ये होंगे कलाकार
तीसरे सीजन में दिव्येंदु शर्मा, विक्रांत मैसी और श्रिया पिलगांवकर समेत आठ कलाकार नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी, अली फजल, रसिका दुगल, श्वेता त्रिपाठी, हर्षिता गौर, ईशा तलवार, विजय वर्मा और अंजुम शर्मा आदि दर्शकों को दिखाई देंगे।