Global Investers Summit 2023: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार से दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 (Bihar business connect 2023) की शुरुआत होने जा रही है। इसमें अगले दो दिनों तक देश-विदेश के नामचीन उद्योगपतियों का जुटान होगा। नामी-गिरामी 600 कंपनियों के वरीय प्रतिनिधि बिहार सरकार के मंत्री एवं अधिकारियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं को तलाशेंगे।
बुधवार से शुरू होने वाले वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023’ (Bihar business connect 2023) में अमेरिका, ताइवान, जापान और जर्मनी सहित 16 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में अडाणी समूह, गोदरेज समूह और ब्रिटानिया जैसे प्रमुख भारतीय व्यापारिक घरानों के प्रतिनिधियों सहित कुल 600 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
महासेठ ने कहा, ‘‘बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 (Bihar business connect 2023) के आयोजन का उद्देश्य राज्य को एक आकर्षक वैश्विक निवेश स्थान के रूप में पेश करना है। इस दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान वस्त्र, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना एवं प्रौद्योगिकी, जैव ईंधन आदि जैसे प्रमुख क्षेत्रों में राज्य में निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला जाएगा।’’
सम्मेलन में भारत के अलावा अमेरिका, ताइवान, जापान, जर्मनी, सऊदी अरब, रूस, नीदरलैंड, हंगरी, बांग्लादेश, वियतनाम और उज्बेकिस्तान समेत आदि देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
महासेठ ने कहा, ‘‘राज्य ने निवेशकों को समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने वाली नीतियां बनाई हैं। समापन दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होंगे।’’
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को इस समिट में अपनी बात रखेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को इस समिट को संबोधित करेंगे। अलग-अलग क्षेत्र में बिहार में कैसे और कितना निवेश हो सकता है, इस पर चर्चा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि बिहार सरकार निवेशकों से 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश का करार करेगी। समिट में 16 देशों के दूतावास के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। समिट में भाग लेने के लिए बिहार से बाहर के सभी उद्यमी मंगलवार को ही पटना पहुंच चुके हैं।