राजकीय महाविद्यालय टप्पल में कार्यरत अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉ विक्रम सिंह ने भारतीय आर्थिक संघ IEA के 107 वें अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में शिरकत की।
डॉ विक्रम सिंह लोक सेवा आयोग से चयनित अर्थशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैँ। 2006 से इस संघ से आजीवन सदस्यता के साथ जुड़ने के बाद सक्रिय रूप से प्रतिभाग करते रहे हैँ।
वर्तमान में IEA से एक्सक्यूटिव कॉउन्सिल, इंचार्ज पब्लिक रिलेशन के साथ साथ प्रदेश के रीज़नल कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैँ।
27 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक जयपुर के अपैक्स यूनिवर्सिटी के सहयोग से 107 वां अंतर्राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन विभिन्न थीम्स पर आधारित शोध पत्रों के साथ देश विदेश से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जुड़े। डॉ विक्रम सिंह को इंचार्ज पब्लिक रिलेशन के उत्कृष्ट कार्य के लिए असोसिएशन के सचिव ने सादर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस प्रतिष्ठित असोसिएशन से दिवंगत प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह भी आजीवन सदस्य और अध्यक्ष के रूप में जुड़े हुये थे।
इस 107 वें वार्षिक अधिवेशन में अध्यक्ष प्रोफ़ेसर ए पी पांडेय, सचिव डी के अष्थाना, चीफ कांफ्रेंस कोर्डिनेटर प्रोफेसर ए के तोमर, मुख्य अतिथि के रूप में डी आर डी ओ के चेयरमैन सतीश आर रेड्डी, यूनिवर्सिटी असोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विनय पाठक इत्यादि मौजूद रहे।