शराब घोटाले से जुड़ी मनी लांड्रिंग केस (Delhi Liquor Scam Case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को राउज एवेन्यू कोर्ट से राहत नहीं मिली है। सीबीआई (CBI) की मांग पर कोर्ट ने केजरीवाल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही जांच एजंसी ने कोर्ट से कहा कि केजरीवाल सवालों के जवाब जानबूझकर नहीं दे रहे हैं। बता दें कि जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीबीआई अधिकारी शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट लेकर पहुंचे थे। CBI ने कोर्ट को बताया कि उसे अब केजरीवाल की रिमांड नहीं चाहिए। साथ ही केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की।
‘Delhi Liquor Scam की जांच में सहयोग नहीं कर रहे केजरीवाल’
सीबीआई ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजने के लिए आवेदन दिया था। जांच एजेंसी सीएम केजरीवाल पर पूछताछ में सहयोग न करने का आरोप लगाया था। इससे पहले ईडी ने भी केजरीवाल पर पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था। बता दें कि अरविंद केजरीवाल के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को भी आरोपी बनाया गया है। केजरीवाल को 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया जाएगा।
केजरीवाल पर दर्ज हैं दो मामले
बताते चलें कि Delhi Liquor Scam मामले में केजरीवाल पर दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला ED ने दर्ज किया है। इसमें उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है। इसमें उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। दूसरा केस CBI ने दर्ज किया है। इस मामले को शराब नीति में भ्रष्टाचार को लेकर दर्ज किया गया। इस केस में 26 जून को उन्हें दोबारा गिरफ्तार किया गया। बता दें कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए जमानत मिली थी लेकिन उन्हें फिर जेल जाना पड़ा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/