नई दिल्ली। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सविता चड्ढ़ा की अध्यक्षता में लक्ष्मी अग्रवाल द्वारा क्रमशः रचित एवं संपादित कहानी संग्रह ‘अधूरा सफर’ एवं सांझा काव्य-संग्रह ‘काव्य कलश’ का भव्य लोकार्पण एवं सम्मान समारोह हिंदी भवन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्यातिनाम साहित्यकार डॉ. अनीता कपूर, शोभायमान रहीं, जबकि राम अवतार बैरवा, ऋषि कुमार शर्मा और डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने विशिष्ट अतिथि के साथ डॉ. अवधेश तिवारी “भावुक” गणमान्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
मां सरस्वती आराधना से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत वात्सल्य संस्था की छात्राओं खुशी, मुस्कान, अंजू, पायल एवं रिफत ने नृत्यांजलि द्वारा मां सरस्वती की आराधना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालिका डॉ. कामना मिश्रा तथा गणमान्य अतिथि डॉ. अवधेश तिवारी “भावुक”को पुष्पहार, अंगवस्त्र तथा ‘भाषा गौरव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। सम्मान के पश्चात दोनों पुस्तकों का लोकार्पण किया गया।
यह भी पढ़ें : धान-गेहूं को छोड़ अन्य फसल पर अन्नदाता को नहीं मिल रही अपेक्षित कीमत
प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में नवोदित प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया, जिनमें काव्या राघव, प्रणव मेहरा, सक्षम झा, अनन्या, आराध्या वर्मा, वंश महिंद्रा, खुशी, पायल, मुस्कान, सम्मान के क्रम में ‘काव्य कलश’ में सम्मिलित कार्यक्रम में उपस्थित रचनाकारों भूपेंद्र राघव, निखिलेश मालवीया, गीतांजलि जादौन, सुकृति श्रीवास्तव, संगीता वर्मा, संध्या सेठ, डॉ. कविता मल्होत्रा, बबली सिन्हा ‘वान्या’, अर्चना झा, ऋतु अग्रवाल को भी अंगवस्त्र, पुष्पहार तथा ‘काव्य सौष्ठव सम्मान 2024’ से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों ने “अधूरा सफर” के लिए लक्ष्मी अग्रवाल एवं ‘काव्य कलश’ के सभी कवि/कवयित्रियों को बधाई दी। सांझा संकलन के इस प्रयास के लिए संपादिका लक्ष्मी अग्रवाल तथा आयोजक विकास अग्रवाल को भी बधाई दी तथा साथ ही कहानी-संग्रह ‘अधूरा सफर’ की भी समीक्षा की।
अंत में आयोजक विकास अग्रवाल ने इस गौरवान्वित पल का साक्षी बनने के लिए परिवार के सभी सदस्यों तथा गणमान्य सुधि जनों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में उषा श्रीवास्तव, विजय जयसवाल, अमरनाथ अग्रवाल, राधा अग्रवाल,अनिल कुमार सिन्हा, डॉ. मनोज कामदेव, प्रवल प्रताप सिंह राणा “प्रवल”, देवेंद्र शर्मा ‘देव’, अरुणिमा सिंह जादौन, शांत्वना सिंह शुक्ला, अंजू अग्रवाल, कुलदीप कौर “दीप”, अपर्णा थपलियाल, अशोक कुमार, नीरज कुमार, दीपक अग्रवाल, सरस्वती अग्रवाल, लवनीश सिंह, राजकुमार चौहान, अर्चना मेहता, पांडव मुखर्जी समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी अतिथियों का पुष्पहार, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न द्वारा अभिनंदन किया गया आदि।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/