Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiशोषित-पीड़ित महिलाओं को दिखी उजाले की नई किरन

शोषित-पीड़ित महिलाओं को दिखी उजाले की नई किरन

Google News
Google News

- Advertisement -

आखिरकार बिलकिस बानो ने सोमवार यानी 8 जनवरी को नया साल मना ही लिया। सुप्रीमकोर्ट के फैसले ने एक बात तो साबित कर दी कि आदमी में अगर हौसला और लड़ने का जज्बा हो, तो वह असंभव को भी संभव बना सकता है। दरअसल, बिलकिस बानो की वर्तमान लड़ाई किसी संस्था या व्यक्ति के खिलाफ नहीं थी, बल्कि गुजरात के नागरिकों द्वारा चुनी गई एक लोकतांत्रिक कही जाने वाली सरकार से थी।

बानो के साथ बलात्कार करने और उनके परिजनों की हत्या में शामिल रहे 11 लोगों को रिहा करने का फैसला लोकतांत्रिक सरकार ने लिया था। यह कोई साधारण लड़ाई नहीं थी। दोषियों को रिहा करने के पीछे का एक कारण सुप्रीमकोर्ट का ही एक फैसला था। सुप्रीमकोर्ट ने अपनी गलती को सुधारते हुए उस फैसले को रद कर दिया है। सोमवार का दिन इस देश की दबी-कुचली, शोषित-पीड़ित महिलाओं के लिए एक नया संदेश लेकर आया था।

सुप्रीमकोर्ट के फैसले ने इस देश की न जाने कितनी पीड़ित महिलाओं के दिल में अपने साथ हुए जुल्म के खिलाफ लड़ने का हौसला पैदा किया है। बिलकिस बानो मामले में सुप्रीमकोर्ट के फैसले ने यह साबित कर दिया है कि न्याय के आगे सबको झुकना पड़ता है। सुप्रीमकोर्ट ने अगर अतीत में कोई गलत फैसला किया है, तो वह उसे सुधारने का भी हौसला और जज्बा रखता है, यह सोमवार को हुए फैसले से साबित हो गया।

इस मामले में सबसे दुखद पहलू यह रहा कि जब दोषी रिहा किए गए थे, तो कुछ संस्थाओं और लोगों ने इन दोषियों का फूल-माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया था। ऐसा करना, न केवल इस लोकतांत्रिक व्यवस्था पर बल्कि इंसानियत के नाम पर एक करारा तमाचा था। पंद्रह दिन के अंदर दोबारा जेल जाने वाले लोग कोई मासूम या निरपराध नहीं थे। इन्होंने एक पांच महीने की गर्भवती महिला के साथ न केवल दुराचार किया था, बल्कि उसके परिजनों की हत्या में भी शामिल रहे थे।

वर्ष 2002 में हुआ गुजरात दंगा देश के इतिहास में हमेशा खटकता रहेगा। दंगे से पहले मिल जुलकर रहने वाले दो संप्रदायों के लोगों ने इंसानियत को तार-तार कर दिया था। दंगे से पहले विश्वसनीय पड़ोसी और आपसी रिश्तों में बंधे लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द को क्षत-विक्षत कर दिया था। नतीजा यह हुआ था कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे को उस घटना के बाद अविश्वास से देखना शुरू कर दिया।

दंगे के बाद दोनों संप्रदायों के बीच जो घाव लगा, वह आज भी पूरा नहीं भरा है। उसकी कसक घटना के बीस-बाइस साल बाद भी रह-रहकर उठती है। बिलकिस बानो को न्याय दिलाने में भी किसी पुरुष ने साथ नहीं दिया, आगे आईं रेवती लाल, रूपरेखा वर्मा और सुभाषिनी अली। इन लोगों की भले ही कोई विचारधारा रही हो, लेकिन किसी महिला के लिए खड़ी होना और उसे न्याय दिलाना, बहुत बड़ी बात है। देश की शोषित-पीड़ित महिलाओं को इन्होंने कम से कम यह विश्वास तो दिला ही दिया है कि वे अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अकेली नहीं हैं।

-संजय मग्गू

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana AAP: पढ़िए पंजाब के सीएम ने क्यों कहा, क्या मैं किसानों को लाहौर भेजूं

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Haryana AAP: )ने शुक्रवार को केंद्र पर हमला बोला और कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP नीत सरकार...

“आयुष्मान आरोग्य मन्दिर गहलब में बुजुर्ग रोगियों के लिए स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया”

पलवल : आयुष्मान आरोग्य मन्दिर गहलब में आज वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ जीवन बिताने ओर निरोगी रहने के लिए निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन...

Uttrakhand rain: महाराष्ट्र और उत्तराखंड बारिश से बेहाल, रूद्रप्रयाग-मदमहेश्वर में पुल बहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड (Uttrakhand rain) में रूदप्रयाग जिले में मदमहेश्वर पैदल रास्ते पर गोंडार में एक पुल बह गया। इससे वहां 25 से 30 पर्यटक फंस गए हैं।

Recent Comments