Sunday, December 22, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiदानशीलता के लिए याद किए जाते हैं रॉकफेलर

दानशीलता के लिए याद किए जाते हैं रॉकफेलर

Google News
Google News

- Advertisement -

अपनी मौत के लगभग नौ दशक बाद भी अमेरिकी कारोबारी जॉन डेविसन रॉकफेलर अपनी अमीरी के साथ-साथ दानशीलता के लिए याद किए जाते हैं। 8 जुलाई 1839 को अमेरिका के अपस्टेट न्यूयार्क में जन्मे जॉन डी रॉकफेलर ने अपना बचपन काफी गरीबी में गुजारा था। अपनी मेहनत, लगन और जुनून के चलते रॉकफेलर ने एक दिन अपने को अमेरिका के सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। जब वह छोटे थे, तो एक दिन अपने परिवार की आर्थिक स्थिति पर बात करती हुई उनकी मां ने कहा था कि देखो बेटा!

जो आदमी कड़ी मेहनत, धैर्यशीलता और आगे बढ़ने का जुनून पालता है, वह दुनिया में कुछ भी कर सकता है। आदमी को अपनी जरूरत भर का ही खर्च करना चाहिए, तभी वह कुछ संचय करके अमीर हो सकता है। जॉन डी रॉकफेलर ने अपनी मां की इस सीख को जीवन भर गांठ बांधकर रखा। जब वह सोलह साल के हुए तो उन्होंने एक दुकान पर पुस्तक बेचने का काम किया। इस काम के दौरान जॉन ने व्यवसाय के गुर सीखे। उन्होंने व्यवसाय को आगे बढ़ाने की कला सीखी। धीरे-धीरे वे व्यवसाय की बारीकियों को सीखते हुए आगे बढ़ते रहे।

यह भी पढ़ें : भगवान न करे, मुझे साम्राज्य मिले

सन 1859 में उन्होंने तेल व्यवसाय के क्षेत्र में कदम रखा। अपनी प्रतिभा और समझ के बल पर 1870 में स्टैंडर्ड आॅयल कंपनी बनाई। इस कंपनी ने धीरे-धीरे अमेरिका के तेल उद्योग के नब्बे फीसदी कारोबार पर कब्जा कर लिया। इस समय बाद जॉन रॉकफेलर ने अपनी कमाई का हिस्सा तमाम लोगों को दान करना शुरू कर दिया। शिक्षा, चिकित्सा जैसे क्षेत्र में उन्होंने बहुत दान किए ताकि लोगों को अच्छी और मुफ्त में चिकित्सा सुविधा मिल सके। गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। अपनी दानशीलता के लिए आज भी याद किए जाते है जॉन डी रॉकफेलर।

Ashok Mishra

-अशोक मिश्र

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

नौकरी नहीं है तो क्या, पांच किलो अनाज तो मिलता है

संजय मग्गूहमारे देश की अर्थव्यवस्था में मांग लगातार घट रही है। मांग में गिरावट का कारण लोगों की जेब में पैसे का न होना...

आंबेडकर के मान-अपमान की नहीं, दलित वोट बैंक की चिंता

सुमित कुमारपिछले सप्ताह राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान को लेकर पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस और विपक्षी दल...

यूनान का सनकी दार्शनिक डायोजनीज

बोधिवृक्षअशोक मिश्रअपनी मस्ती और सनक के लिए मशहूर डायोजनीज का जन्म 404 ईसा पूर्व यूनान में हुआ था। वह यूनान में निंदकवादी दर्शन के...

Recent Comments