Tuesday, October 8, 2024
27.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindi‘एआई’ को भस्मासुर बनने से पहले रोकना होगा

‘एआई’ को भस्मासुर बनने से पहले रोकना होगा

Google News
Google News

- Advertisement -

अफवाहें हमेशा चुनाव का हिस्सा रही हैं। चुनाव चाहे स्थानीय निकायों के हों, विधान सभाओं के हों या फिर लोकसभा के। देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम होने के एकाध दशक बाद अफवाहें फैलाकर चुनाव जीतने की अघोषित परंपरा कायम हो गई थी। सन 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े करके बांग्लादेश बनाने की घटना के बाद देश के राजनीतिक हलकों में इस बात का प्रचार किया गया कि इंदिरा गांधी को जनसंघ के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा कहा था। हालांकि वाजपेयी जी इसका बार-बार खंडन करते रहे, लेकिन कांग्रेस को जो लाभ उठाना था, उस दौर में उठा लिया। अफवाह यानी शगूफा वाली रणनीति लगभग सभी दलों ने अपने-अपने स्तर से छोटे-बड़े पैमाने पर अपनाई है। लेकिन आज जो कुछ हो रहा है, वह उन दिनों के अफवाहों से कहीं ज्यादा घातक है।

कहीं ज्यादा विनाशक है। कहीं ज्यादा जानलेवा है। इन दिनों एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके विभिन्न राजनीतिक दल अपने विरोधी नेताओं के फेक वीडियो वायरल कर रहे हैं। हालात यह है कि आम लोग इन वीडियो में असली और नकली का फर्क नहीं कर पा रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह के वीडियो में छेड़छाड़ करके वायरल किया गया था। इस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार भी किए गए हैं। भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी इन मामलों में अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं। वे कहते हैं कि अभी अगर फेक वीडियो फॉरवर्ड करने वालों के ऊपर कार्रवाई होती है, तो शायद दूसरों को अपुष्ट जानकारी साझा करने से डर लगेगा। 29 अप्रैल को पीएम मोदी भी एआई के बढ़ते दुरुपयोग को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : भगवान न करे, मुझे साम्राज्य मिले

यह तो चुनावों में मतदाताओं को रिझाने या बढ़त हासिल करने की बात है। इस एआई, चैटजीपीटी जैसी तकनीक जैसे-जैसे उन्नत होती जा रही हैं, समाज के उन लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है जो देश और समाज को सुरक्षित और सुखमय रखना चाहते हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने देश और समाज को एक तरह से ज्वालामुखी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है। आप कल्पना करके देखिए। यदि किसी दिन किसी सिरफिरे आदमी ने कोई ऐसी फेक वीडियो वायरल कर दी जिससे पूरे देश में आग लग जाने की आशंका हो, दो धर्मों में वैमनस्य फैल जाने की आशंका हो, देश में विद्रोह फैल जाने की आशंका हो, गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा हो जाने की आशंका हो या देश के किसी लोकप्रिय नेता को किसी ऐसी स्थिति में दिखाया जाए जिसकी कोई कल्पना ही नहीं कर सकता, तब क्या होगा?

आम आदमी तो असली और नकली वीडियो में फर्क नहीं कर पाएगा। ऐसा संभव भी नहीं है कि लगभग डेढ़ सौ करोड़ की आबादी वाले देश का हर नागरिक तकनीकी रूप से इतना सजग हो कि वह असली और नकली का फर्क एक नजर में पहचान सके। सरकार को ऐसी स्थिति आए, उससे पहले इस मामले में एक सख्त कानून बनाने की जरूरत है। इस मामले में तनिक भी गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जरूरत है।

Sanjay Maggu

-संजय मग्गू

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सख्ती के बावजूद क्यों नहीं रुक रही पराली जलाने की घटनाएं?

संजय मग्गूप्रदूषण को लेकर सुप्रीमकोर्ट काफी चिंतित है। कुछ दिनों पहले भी सुप्रीमकोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को जमकर फटकार लगाई थी। कल...

Karnataka: भाजपा ने क्यों कहा, दशहरे के बाद इस्तीफा दे सकते हैं सीएम सिद्धारमैया?

कर्नाटक भाजपा के अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने रविवार को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि मुडा भूमि आवंटन मामले में...

ED KEJIWAL BJP: केजरीवाल का बयान: “भगवान आम आदमी पार्टी के साथ हैं, डरने की कोई जरूरत नहीं”

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि भगवान आप के साथ हैं और डरने की कोई जरूरत नहीं है...

Recent Comments