Offbeat Career Tips : देश के ज्यादातर युवा 12वीं कक्षा में साइंस लेकर अच्छा स्कोर हासिल करते हैं। लेकिन वे बच्चे साइंस लेकर भी इंजिनियर और डॉक्टर नहीं बनना चाहते। वे इस फिल्ड को छोड़कर कुछ और करना चाहते हैं। ऐसे में वे हमेशा कन्फवूज रहते हैं कि ऑफबीट (Offbeat Career Tips) में कौनसे कोर्स करें जिससे वे अपना भविष्य और शानदार बना सकते हैं। आईये आपको बताते हैं कुछ कोर्स के बारे में…
डाटा साइंटिस्ट
पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश में डाटा साइंस साइंटिस्ट बेहद प्रचलन में है। आप पहले 12वीं के बाद गणित, सांख्यिकी या इंजीनियरिंग ग्रेड से बैचलर डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप संबंधित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और इससे रेलेटेड स्किल सीख सकते हैं। इसके बाद आप इसमें सर्टिफिकेट / डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं। एक बार डाटा साइंटिस्ट बनने के बाद आपको लाखों में वेतन प्राप्त कर हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Career in Writing : राइटिंग फील्ड में बनाएं शानदार करियर
साइंस टीचर
12वीं विज्ञान विषयों से उत्तीर्ण करने के बाद आप टीचिंग से जुड़े डिग्री / डिप्लोमा कर सकते हैं। इनको करने के बाद आप प्राइमरी टीचर लेवल से लेकर प्रोफेसर लेवल तक के टीचर बन सकते हैं। टीचिंग के क्षेत्र को सबसे बेहतर माना जाता है और इसमें बेहतर वेतन भी प्राप्त होता है।
आर्किटेक्ट
इनके अलावा अगर अपने पीसीएम विषयों के साथ इंटर उत्तीर्ण किया है तो आप आर्किटेक्ट भी बन सकते हैं। इस क्षेत्र में यूजी एवं पीजी दोनों ही प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। आप इनको करके आर्किटेक्चर के रूप में काम करके लाखों में वेतन पा सकते हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/