Thursday, February 6, 2025
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaबहुत सारे ऑडिशन करने के बाद बड़ी फिल्म से डेब्यू करने में...

बहुत सारे ऑडिशन करने के बाद बड़ी फिल्म से डेब्यू करने में कोई गम नहीं: एक्ट्रेस अमृत कौर

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: इन दिनों फिल्म गदर 2 अपनी चरम शिखर पर है। वही इसमें एक्ट्रेस का रोल निभाने वाली मुस्कान ने हाल किए के इंटरव्यू में बताया कि 600 लड़कियों के बाद उसका सिलेक्शन हुआ था। एक्ट्रेस अमृत कौर को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई है।

फिल्म में उनके किरदार का नाम मुस्कान है। फिल्म की सेटिंग 1971 की फिल्म की कहानी की लिहाज से यार और बहुत इंपोर्टेंट था। वैसे गदर2 की कास्ट से हुई है इसमें तारा सिंह सकीना लेकिन इसमें लड़की मुस्कान होता है और क्यों आती है इसके आने से क्या होता है।

अमृत कौर ने बताया कि तब एक इमोशनल सीन कर रही थी तो उसे वह नहीं हो पा रहा था, तब सनी सर आए और उन्होंने कहा कि यदि तुम एक्टिंग करोगी तो साफ पता चल जाएगा और तुम्हारा सीन काट दिया जाएगा। कुछ देर रुको और कैरेक्टर को फुल करो तो तुम्हारे अंदर से इमोशन आएंगे।

अमृत कौन ने बताया कि उनका सिलेक्शन साउथ फिल्मों में हो गया है उन्होंने वहां काम करना शुरू कर दिया है और धीरे-धीरे उनके करियर की शुरुआत हो गई है। मेरा कोई प्लान नहीं था कि यहां पर मेरा कोई कॉन्ट्रैक्ट और सपोर्ट होता ग़दर 2 तक पहुंचाने के लिए मैं तमाम ऑडिशन दिए हैं लेकिन अब इतनी बड़ी फिल्म से डेब्यू कर रही हूं तो कितने ऑडिशन देने का कोई काम नहीं है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments