देश रोजाना :सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 Box Office पर धमाल मचा रही है फिल्म ने 12 वें दिन भी 11.50 करोड़ की जोरदार कमाई के साथ 400 करोड़ का अकड़ा पार कर लिया है इस धमाकेदार collection ने पठान की मुश्किले बढ़ा दी है
11 अगस्त को रिलीज़ हुई गदर 2 पठान के लिए किसी खतरे से कम साबित नही हो रही है तारा सिंह और सकीना की जोड़ी Box Office पर कमाल कर रही है 400 करोड़ का अकड़ा पार कर गदर 2 दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है
पाकिस्तान में फ्लॉप होने के बाद भी भारत में गदर 2 की रफ़्तार रुकने का नाम नही ले रही है भारत के दर्शक इसे भर-भर कर प्यार दे रहे है गदर 2 को बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों में भी खूब प्यार मिल रहा है खास बात ये है कि गदर 2 second वीक डेज में भी डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है.
आंकड़ों के मुताबिक गदर 2 ने 12वें दिन 11.50 करोड़ की कमाई की है. जिसकी रफ़्तार पठान की मुश्किले बढ़ा रही है रिकॉर्ड के अनुशार पठान ने 12 वें दिन 430 करोड़ की कमाई की थी वहीं गदर 2 का कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है.