अगर हम बॉलीवुड इंडस्ट्री में अजीबो गरीब ऑउटफिट की बात करते है तो हमारे दिमाक में सबसे पहले आती है उर्फी जावेद। वो बेशक अलग अलग टेक्निक से अपनी ड्रेसेस बनती हो लेकिन ऐसा कर कर वे ट्रोलर्स के निशाने पर आजाती है। वे कभी रस्सी से अपनी ड्रेस बना लेती है तो कभी पिज़्ज़ा स्लाइस पहने नजर आती है। एक बार फिर उसका नया लुक सामने आया है। लेकिन इस बार उनके लुक को देख कर लोग हैरान नहीं है बल्कि उनके होश उड़ गए है।
दरअसल Azio’s Grazia Millennial Awards में उर्फी पहुंची थी। जिसमे उनके ऑउटफिट ने सबको सोच में दाल दिया है। उर्फी ने इस इवेंट में गोल्ड ब्रेस्ट प्लेट पहनी हुई थी। कार्डी बी की एक वीडियो से इंस्पायर्ड हो कर उन्होंने ये लुक लिया था। उन्होंने ये ड्रेस POP प्लास्टर से बनाई थी। उर्फी ने इससे पहले ड्रेस मेकिंग वीडियो भी अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था।
जैसे ही Azio’s Grazia Millennial Awards में उर्फी पहुंची ट्रोलर्स ने उससे तुरंत ट्रोल करना शुरू कर दिया। अब उनकी ड्रेस को लेकर ट्रोलर तरह तरह के कमैंट्स कर रहे है। एक यूजर ने कहा- ‘ये भी क्यों पहना है, नंगी घूम…’ एक दूसरे शख्स ने लिखा- ‘बाप रे, ये लड़की कुछ भी कर सकती है…’ एक और व्यक्ति का कहना है कि उर्फी के खिलाफ शिकायत होनी चाहिए, वे देश की सभ्यता खराब कर रही हैं.