Wednesday, September 11, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeENTERTAINMENT News in Hindi - Deshrojanaअदा शर्मा ने जब इंस्टा पर डाली अपनी फोटोज , ''होंठों पर...

अदा शर्मा ने जब इंस्टा पर डाली अपनी फोटोज , ”होंठों पर दरारें…चोट के निशान”  तो फैंस ने की तारीफ

Google News
Google News

- Advertisement -

द केरल स्टोरी फिल्म ने पुरे देश में तहलका मचा दिया है इस वक्त उस फिल्म कि हेरोइन अदा शर्मा इसकी सक्सेस एन्जॉय कर रही है। यह फिल्म साल कि दूसरी हिट फिल्म बन गई है इसने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ मूवी को भी पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी बिहाइंड द सीन वाली कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है। जिन फोटोज ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है।

दरअसल अदा शर्मा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने सेट के द केरल स्टोरी के कुछ बिहाइंड द सीन शेयर किए है जिसमे वो घायल नजर आ रही है। उनके चहरे पर काफी सरे चोट के निशान देखे जा सकते है। उनके होठों पर दरारें भी दिख रही हैं। एक और दूसरी तसवीए में उन्होंने अपनी शूट लोकेशन तो दिखाई ही है उसके साथ साथ उन्होंने अपने ‘चोट लगने वाले लुक’ की झलक दिखाई है।

अदा ने इन तस्वीरो के साथ में कैप्शन भी डाला है जिसमे उन्होंने शूटिंग के समय को भी याद किया है। इस पोस्ट में उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने माइनस 16 डिग्री में 40 घंटे तक डीहाइड्रेटेड रहते हुए फिल्म के सीन को शूट किया।  नेटिजंस इन फोटोज को देखकर एक्ट्रेस की जमकर तारीफ़ जो कर रहे है।  एक यूजर ने कमेंट में लिखा था, “आपकी मेहनत अविश्वसनीय है।” एक अन्य ने लिखा, “शानदार प्रयास।” एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, “भारत की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्री।”

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments