किसी भी मरीज और डॉक्टर का रिश्ता विश्वास पर आधारित होता है। जब वह अपने किसी रोग की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास आता है, तो उसे इस बात का विश्वास होता है कि डॉक्टर उनके रोग को ठीक कर देगा और उनके रोग के बारे में किसी से भी चर्चा नहीं करेगा। लगभग सभी डॉक्टर ऐसा करते भी हैं। डॉक्टर अपने मरीज और उसके रोगों की जानकारी की गोपनीयता को लेकर सतर्क भी रहते हैं।
Apple Idli: आपने रसगुल्ला इडली, नारियाल पानी इडली और कई तरह की इडली खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी सेब इडली के बारें में सुना है अगर नहीं तो इस वीडियो में देखिए कि यह कैसे बनती है -