– पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन हथीन का हुआ चुनाव
देश रोजाना,हथीन। सोमवार को स्थानीय लोकनिर्माण विश्राम गृह परिसर में हरियाणा कर्मचारी महासंघ से सम्बन्धित आल हरियाणा पीडब्लूडी मकैनिक कर्मचारी यूनियन शाखा हथीन का चुनाव कराया गया। इस चुनाव की अध्यक्षता राज्य उप प्रधान जिले सिंह भड़ाना एवं राज्य उप सचिव दीन मोहमाद ने की । इस अवसर पर सर्वसम्मति से धर्मसिंह को प्रधान व गजराज को चेयरमैन चुना गया। वहीं कुमरपाल को सचिव व बीरेंद्र को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि वरिष्ठ उप प्रधान प्रकाश
तथा संगठन कर्ता का दायित्व भार लखनपाल को सौंपा गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान दलीप , शाखा पलवल के चेयरमैन चंद्रभान , राहुल ,रवि , जसपाल , वेदप्रकाश , सत्तू , विशन , प्रमोद , गौरव , सुमेर सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं इस संगठनात्मक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भड़ाना ने कहा की सिंचाई विभाग से निकाले गए कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को वापस नौकरी पर लिया जाए । अगर कौशल कर्मचारियों को नौकरी पर नहीं लिया गया तो संगठन बड़ा आंदोलन करेगा।