पुन्हाना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृहृस्पतिवार को शहर के फैमिली हेल्थ केयर सेंटर क्लीनिक पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान क्लीनिक पर अनियमिताएं मिलीं और बड़ी संख्या में एक्सपाईरी दवाइयां बरामद की गई। वहीं क्लीनिक संचालक क्लीनिक से संबंधित डिग्री भी दिखा नहीं पाया। इसको लेकर विभाग द्वारा सिटी चौकी पुलिस को शिकायत देकर क्लीनिक संचालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एसएमओ डा. कपिल देव ने बताया कि शहर में चल रहे फैमिली हेल्थ केयर क्लीनिक के विरूद्ध सीएम विंडों के माध्यम से एक शिकायत मिली थी। उसी क्रम में डा. लोकेश, डा. रोहित व लिपिक संजय की एक टीम गठित कर क्लीनिक पर छापेमरी की गई। वहां पर बड़ी संख्या में एक्सपाईरी दवाईयों के साथ ही प्रसव संबंधी जंग लगे औजार मौके पर मिले। इसके साथ ही वहां पर मेडिकल वेस्ट के भी कोई प्रबंध नहीं मिला। मौके पर मिले सुबैल निवासी पापडा व तालीम निवासी दल्लाबास ने बताया कि वे यहां पर हेल्पर के तौर पर काम करते हैं जबकि क्लीनिक को पचानका निवासी डा. आरीफ चलाते हैं। फिर डा. आरीफ से क्लीनिक के संबंध में डिग्री मांगी गई तो उसने बीएएमएस की डिग्री दिखाई और एमबीबीएस की डिग्री नहीं दिखा पाया जबकि क्लीनिक एमबीबीएस के नाम पर चलाया जा रहा था। जांच अधिकारी गोविंद प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरीफ के विरूद्ध धोखाधड़ी व ड्रगस नियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।