पलवल। कैंप थाना क्षेत्र में किठवाड़ी चौक पर नेशनल हाईवे-19 पर अलीगढ़ रोड की ओर लगे जाम को खुलवाने गए पुलिसवालों के साथ एक रेहड़ी संचालक परिवार ने बदसलूकी की और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस वालों ने मौके पर हालात को संभालते हुए जाम को खुलवा दिया लेकिन हंगामा करने और धमकाने वालों के खिलाफ छह धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी उदयभान ने बताया कि किठवाड़ी पुलिस चौकी में तैनात सब इंस्पेक्टर धर्मपाल अलीगढ़ रोड की तरफ लगे भीषण जाम को खुलवाने में जुटे तो देखा कि शराब ठेके के सामने एक व्यक्ति ने रेहड़ी गलत तरीके से लगा रखी थी। उन्होंने जाम खुलवाने के लिए जब रेहड़ी को साइड में करने के लिए कहा तो संचालक कन्हैया लाल तैश में आ गया। उसने कहा कि रहड़ी यहां से नहीं हटेगी, जो करना है कर ले और गाली-गलौज करने लगा। साथ ही फोन कर उसने अपनी पत्नी सावित्री को बुला लिया। सावित्री हाथ में डंडा लेकर आई और गंदी-गंदी गालियां देते हुए कहने लगी कि वह अपने कपड़ों को फाड़ लेगी और नौकरी ले लेगी। आरोपी कृष्णा कॉलोनी के निवासी हैं और सरकारी कामकाज में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।