हथीन। जयंती मोड़ हथीन पर बिजली पोल पर चढ़ने पर करंट से झुलसकर लाइनमैन राजपाल की मौत हो गई। वाकय 23 मई तीसरे पहर का है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक के बेटे लोकेश की शिकायत हथीन थाना की पुलिस ने बिजली निगम के जेई, एसडीओ, एक्सइएन व एसई के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर लिया है।
कौंडल गांव निवासी लोकेश ने बताया कि उसके पिता राजपाल करीब 13-14 साल से बिजली निगम में नौकरी कर रहे थे। 23 मई निगम के जेई व एसडीओ के आदेशानुसार लाइन को ठीक करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गए। मौके पर लाइनमैन अंधोप गांव निवासी पदम सिंह मौजूद थे। खंभे पर चढ़ने के बाद राजपाल ने जैसे ही तार को हाथ लगाया तो उसमें करंट था। करंट की वजह से उनका शरीर काफी समय तक खंभे पर ही लटका रहा और झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा। लाइनमैन पदम सिंह ने उसकी सूचना जेई सतीश चंद को दी। हथीन थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, मृतक के बेटे के बयानों के आधार पर बिजली निगम के जेई, एसडीओ, एक्सइएन व एसई के खिलाफ आईपीसी की धारा 304ए व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।