गुरुग्राम। हरियाणा के मानेसर के एक गांव में 22 साल के युवक को गोली मारकर घायल करने का मामला सामने आया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान ओंकार शुक्ला, मोहित कुमार, सौरभ कुमार और अनिकेत शुक्ला के रूप में की और कहा कि उन्हें बुधवार को दिल्ली के पहाड़गंज से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कहा कि यह घटना सोमवार को हुई जब दिशांत को दो अज्ञात लोगों ने गोली मार दी, जो उस समय खोह गांव में अपनी किराने की दुकान पर थे। गोली उसकी गर्दन में लगी, जिससे वह घायल हो गया और दिशांत को अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उसके दादा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस के अनुसार, लगभग 18-20 साल की उम्र के आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि ओमकार दिल्ली में एक छात्र था, मोहित बिहार का था, और चचेरे भाई सौरभ और अनिकेत नोएडा में एक मोबाइल कंपनी में काम करते थे। 11 जुलाई को ओमकार खोह गांव में अपनी एक महिला मित्र से मिलने गया था, जो वहीं रुक गई थी। पुलिस ने बताया कि दिशांत और उसके दोस्तों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट की।
पुलिस के मुताबिक ओमकार ने नाराजगी जताई और मोहित को हथियार लेकर दिल्ली आने को कहा और नोएडा में रहने वाले अनिकेत और सौरभ से संपर्क किया।पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी रविवार को दिल्ली पहुंचे और सोमवार सुबह करीब 9.10 बजे गुड़गांव आए। लेकिन दिशांत दुकान पर नहीं था। बाद में शाम को जब दिशांत दुकान पर आया तो मोहित और सौरभ वहां चले गए। पुलिस ने बताया कि मोहित ने जान से मारने की नियत से दिशांत को गोली मारी।