हरियाणा में आए दिन नए हादसे देखने को मिलते है कभी रोड पर बस पल्ट जाती है तो कभी गाड़ी। ऐसा ही एक तजा मामला फरीदाबाद से सामने आया जहा फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 पर बड़ा हादसा हुआ। इस बस में 20 से 25 सवारियां थी। यह यूपी रोडवेज सवारियों से भरी हुई थी। फरीदाबाद के नेशनल हाईवे नंबर 19 पर यह बस जबरदस्त तरीके से पल्ट गई।
जानकारी के मुताबिक बस हादसे में यात्रियों को ज्यादा चोटे नहीं आई उनको हल्की-फुल्की चोटें लगी है। जैसे ही पुलिस क इस हादसे की सुचना लगी तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने यात्रियों का पहले इलाज कराया उसके बाद उनको दूसरी बस में बैठा कर रवाना कर दिया। हालांकि इस हादसे में किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन हलकी चोटे आई है।
दरअसल यह यूपी रोडवेज दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए जा रही थी। और जब नेशनल हाईवे पर पहुंची तो बस से आगे चल रहे दो कैंटर को ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई और हादसा हो गया हालांकि कोई अनहोनी नहीं हुई लेकिन यूपी रोडवेज की बस जबरदस्त तरीके से पलटी