Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaस्कूटी पर बेटे को बैठा कर हॉस्पिटल में क्यों घुसा पिता

स्कूटी पर बेटे को बैठा कर हॉस्पिटल में क्यों घुसा पिता

Google News
Google News

- Advertisement -

एक अजीबो-गरीब मामला राजस्थान के कोटा जिले से सामने आया है। कोटा के एक बड़े अस्पताल से जुड़ा हुआ एक मामला सामने आया। जहा एक शख्स ने अपने बेटे को  बैठाकर स्कूटी लेकर अस्पताल में घुस गया। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़ा वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख कर आपको एक फिल्म ‘3 इडियट्स’ याद आजायेगी जिसमे आमिर खान आने दोस्त के पिता को स्कूटी पर बैठकर अस्‍पताल में घुस जाता है। ऐसा ही सीन आपको इस वीडियो में देखने को मिलेगा जब एक पिता अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाकर कोटा के एमबीएस अस्‍पताल पहुंच गया। यह मामला राजस्थान के कोटा का है।

दरअसल मामला राजस्थान के कोटा का है जहा अधिवक्ता मनोज जैन के बेटे लवित्र जैन के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

जब मनोज अपने बेटे को अस्पताल लेकर पंहुचा तो उसने देखा की वहा पर कोई  व्हीलचेयर नहीं थी जब उन्हें अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई  व्हीलचेयर नहीं मिली तो उन्होंने अपने बेटे को स्कूटी पर बैठाया और अस्पताल में घुस गए इतना ही नहीं बल्कि वो अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार हो कर अस्पताल की लिफ्ट में घुस गया। इस पुरे मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद अस्पताल प्रसाशन और एडवोकेट मनोज जैन की तरफ से बयान भी सामने आए हैं।

अस्पताल प्रसाशन ने इस पर बयान देते हुए कहा कि पैर में फ्रैक्चर होने के कारण मनोज जैन व्हीलचेयर मांग रहे थे यकीन अस्पताल में व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं थी जिसके चलते अस्पताल के अधिकारियों ने उन्हें अपने स्कूटर को गेट तक लाने की अनुमति दी।

लेकिन वो अपनी स्कूटी लेकर लिफ्ट में ही घुस जो की उन्होंने गलत किया। वहीं, एडवोकेट मनोज जैन ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि उन्होंने पुरे अस्पताल में व्हीलचेयर तलाश की लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई भी व्हीलचेयर नहीं दी गई। जा उन्होंने उनसे पूछा कि ”क्या मैं अपने बेटे को अपने स्कूटर पर लिफ्ट के अंदर ले जा सकता हूं।” तब उन्होंने उन्हें अनुमति दी।  अब इन लोगों ने मेरी स्कूटर की चाबी ले ली है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments