लाडवा। हरियाणा कांग्रेस कमेटी का प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवरदीप सैनी (Kanwardeep Saini) ने कहा कि दिल्ली कूच कर रहे किसानों की समस्याओं का BJP सरकार हल करना नही चाहती है। सरकार कई बार किसान नेताओं के साथ बातचीत कर चुकी है, मीटिंग्स तो एक आडम्बर है। BJP सरकार की न तो नियत साफ है और न ही नियती साफ है।
BJP सरकार प्रदेश और देश का माहौल खराब कर रही है। सरकार इमरजेंसी वाला माहौल पैदा कर रही है। पिछले 11 दिनों से प्रदेश के सात जिलों में internet बंद है। बंद internet के कारण कामकाज ठप हो रहे है।
यह भी पढ़ें : लाडवा पिछले कई दिनों से इंटरनेट न चलने से छोटे-बड़े दुकानदारों का कारोबार ठप्प
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कंवरदीप सैनी (Kanwardeep Saini) ने कहा कि internet बंद होने के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तो दुकानदारों की दुकानदारी भी इससे प्रभावित हो रही है। Google Pay, Phone Pay सहित ग्राहक दुकानों से सामान खरीद के बाद अधिकांश internet के माध्यम से payment करता है।
ऐसे ही परीक्षाएं शुरू होने से google के माध्यम से छात्र एग्जाम की तैयारी करते है। बवेजा ने कहा कि internet बंद करने से समस्या का हल नही निकलता है। internet बंद होने से आमजन की परेशानी बढ़ गई है। वही आंदोलन के चलते जगह-जगह रास्ते सील कर दिए गए है जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/