देश रोज़ाना: करनाल के मेरठ रोड से एक हादसे की खबर सामने आई है। मेरठ रोड स्थित नंगला चौक पर इनोवा कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मारी। हादसे के दौरन एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार युवक तेज़ टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। वहीं घटना के बाद इनोवा सवार बिना रुके फरार हो गया।
राहगीर सुलेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे बाइक पर सवार 2 युवक यूपी की तरफ से करनाल आ रहे थे। नंगला मेघा चौक पर पीछे से स्पीड में आई इनोवा कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि करीब 20 फुट तक दोनों युवक सड़क पर घिसटते हुए गए।
खून से लथपथ हालत में दोनों युवक 20 मिनट तक मौके पर ही तड़पते रहे, किसी ने उनकी मदद नहीं की। एक युवक ने वहीं लोगों के सामने दम तोड़ दिया। इसके बाद एक बाइक सवार आया और दूसरे घायल को लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज चला गया।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के तुंरत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव और वाहन को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि दोनों युवक यमुनानगर के रादौर के रहने वाले हैं। फिलहाल उनकी पहचान नहीं हो पाई है।