लाडवा\कुरुक्षेत्र । भारत विकास परिषद ने शहर के एक निजी स्कूल में बसंत पंचमी पर्व पर बसंतोत्सव के नाम से एक प्रतियोगिता आयोजित की। जिसकी मुख्यातिथि के रूप में कृष्णा गोयल व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने शिरकत की। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि भाविप द्वारा जो यह स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई है, वह एक सराहनीय कार्य है। क्योंकि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं और जो बच्चे प्रतियोगिता में भाग लेते हैं, वह एक दिन जरूर कुछ न कुछ हासिल करते हैं।
यह भी पढ़े: अच्छे संस्कारों द्वारा ही मनुष्य के व्यक्तित्व का निर्माण और विकास होता है
भाविप की प्रशंसा की
उन्होंने प्रतियोगिता को लेकर भाविप की प्रशंसा की और विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिता के माध्यम से अपने आप को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। वहीं भाविप के प्रकल्प प्रमुख अमित कंसल ने बताया कि प्रतियोगिता में लाडवा व आसपास के क्षेत्र से लगभग 40 विद्यालयों के 700 से अधिक बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं डांस, ग्रुप डांस, मेहंदी, रंगोली, पतंग बनाना, बेकार समान से उपयोगी समान बनाना, पेंटिंग, राखी बनाना, फेस पेंटिंग, कोलाज बनाना, सलाद सज्जा आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किये गए तथा सभी बच्चों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यूनीक शिक्षा निकेतन ने ओवरऑल की ट्रॉफी जीती। मौके पर समाजसेवी अंकुश गोयल, नरेन्द्र सिंघल, प्रीति बंसल, नरेश बंसल, नवनीत सिंघल, विनय गर्ग, अंजू सिंघल, अरविंद सिंघल, नवीन गर्ग, तिलक राज गुप्ता, सुरेन्द्र सिंगला, अमन गर्ग, मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, राजीव आर्य, पूनम सैनी, निधि गोयल, रेणु सिंहल, वंदना गर्ग आदि मौजूद थे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/