देश रोज़ाना: हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में CM फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान 14 में से सिर्फ 4 कर्मचारी ही हाजिर मिले। नायब तहसीलदार, आरसी क्लर्क और 6 पटवारी गैरहाजिर पाए गए हैं। गैरहाजिर मिले कर्मचारियों की रिपोर्ट तैयार की गई है। इसे चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा गया है।
दरअसल, मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (सीएम फ्लाइंग) को सूचना मिल रही थी कि धारूहेड़ा उपतहसील में कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचते। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सीएम फ्लाइंग की टीम ने इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गुरुवार सुबह धारूहेड़ा उपतहसील और इसी परिसर में खुले पटवार घर में छापेमारी की। इस दौरान कई कमरों पर ताला लटका मिला।
धारूहेड़ा उपतहसील में नायब तहसीलदार सहित कुल 14 कर्मचारी हैं। सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी की तो नायब तहसीलदार, आरसी क्लर्क, रीडर, एक गिरदावर और 6 पटवारी गैरहाजिर पाए गए। हाजिरी रजिस्टर की रिपोर्ट बनाकर सीएम फ्लाइंग की टीम ने मुख्यालय को भेज दी है। वहीं धारूहेड़ा उपतहसील में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई के बाद पूरे जिले के अन्य सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया।