बुधवार, नवम्बर 29, 2023
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAFaridabadकोर्ट परिसर में शुरू हुई युवा वकीलों के लिए कोचिंग

कोर्ट परिसर में शुरू हुई युवा वकीलों के लिए कोचिंग

Google News
Google News

- Advertisement -

सैक्टर 12 स्थित कोर्ट के बार रूम में बुधवार को युवा वकीलों के लिए कोचिंग क्लासेज की शुरूआत की गई। कोचिंग क्लास का शुभारंभ बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एंल एन पाराशर ने किया। युवा वकीलों को प्रशिक्षित एवं उत्साहित करने के उद्देश्य से यह कोचिंग क्लासेज शुरू की गई हैं। एलएन पाराशर ने बताया कि यह क्लासेस सोमवार से शुक्रवार तक दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक चलाई जाएंगी। इन क्लासेस में प्रशिक्षण देने के लिए एक विंग कमांडर एडवोकेट सत्येंद्र सिंह दुग्गल एवं फरीदाबाद के प्रतिष्ठित संस्थान आईएलआर यूनिवर्सिटी के लॉ के प्रोफेसर डॉक्टर जफर हुसैन मौजूद रहेंगे। डाजफर हुसैन मुफ्त में युवा वकीलों को प्रशिक्षण देंगे। एडवोकेट पाराशर ने बताया कि इन क्लासेस में युवा वकील प्रशिक्षित होने के बाद कोर्ट में निडरता एवं निष्पक्षता के साथ अपना पक्ष रख सकेंगे,  और ज्यूडिशरी की तैयारी में भी उनको इन क्लासेस से बहुत मदद मिलेगी।

उन्होंने बताया कि इन क्लासेस को वह लगातार जारी रखेंगे। इसके लिए जो भी पाठ सामग्री एवं अन्य खर्च की जरूरत होगी वह उसको पूरा करेंगे। एडवोकेट पाराशर लगातार 16 बार युवा वकीलों को दुर्लभ एवं महंगी कानूनी किताबें मुफ्त में बांट चुके हैं। इसी क्रम में युवा वकीलों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने यह कोचिंग क्लासेस भी शुरू की है

इस अवसर पर राजेश बैसला, बार एसोसिएशन के महा सचिव ओम दत्त शर्मा, धीरज अधाना, शिवकुमार पाराशर, आर.के.पाराशर, बी.डी.कौशिक, वी.डी.कौशिक, संजीव तंवर, अनिल अधाना, एन.एस.मान, सचिन पाराशर, दीपक कुमार शर्मा, बृजमोहन शर्मा, ऋषि पाल, हितेश पाराशर, सोम दत्त शर्मा, जीतेन्द्र, सुधीर शर्मा, सुधाकर पांडे, कुलदीप नागर, हिमांशु डब्बास, अभिनीत अधाना,  सुमित नागर, दीपक कोडान, दीपक गोस्वामी, ओमवीर रेक्सवाल, सहित अन्य वकील उपस्थित रहे।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Editorial: गरीब परिवार की लड़कियों की उच्च शिक्षा के खुले द्वार

देश रोज़ाना: शिक्षा का उद्देश्य लोगों के भीतर छिपी शक्तियों को बाहर निकालना और समयानुकूल उसके उपयोग का गुर सिखाना है। माना जाता है...

बूझ गए तो आ जाओ !

1 आग2 कलेंडर3 ताला-चाबी4 चुंबक5 हवा6 वायु7 मकड़ी व जाला8 हारमोनियम9 गुड़िया10 आग

खतरें में है आपका Gmail Account , इस तरह करें सेफ

Gmail : ऐसे बहुत से लोग है जो अपनी रोजाना की ज़िन्दगी में Gmail Account का इस्तेमाल करते है लेकिन अब कुछ लोगों का Gmail Account बंद होने वाला है। अगर आप भी उसमें शामिल है जो चलिए जानते है कि आप अपना अकाउंट बंद होने से कैसे बचा सकते है -

Recent Comments