Wednesday, February 5, 2025
16.9 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramक्राइम ब्रांच ने पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

Google News
Google News

- Advertisement -

हर्ष खटाना, देश रोजाना
गुरुग्राम। सोहना क्राइम ब्रांच ने पांच अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेहि पर चोरी की गई सात बाइक, एक ऑटो रिक्शा, एक ईको गाड़ी, एक अवैध पिस्टल व दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि वाहन चोरों पर नकेल कसने के उद्देश्य से सोहना काईम ब्रांच की अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। जिसके बाद अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी करने वाले 5 शातिर आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान युसूफ, अशफाक, इमरान, जुबेर व रिजवान के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए इमरान व जुबेर से 1 पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किए गए है।

एसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली व गुड़गांव में बाईक, ऑटो रिक्शा व ईको गाड़ी चोरी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके है। पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली व गुड़गांव में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय रहे है। आरोपी बाईक चोरी करके राजस्थान ले जाकर बेचने की फिराक में थे। इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से कुल 7 बाईक, 1 ऑटो रिक्शा, 1 ईको गाड़़ी तथा 1 अवैध पिस्टल व 2 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।

आपराधिक पृष्टभूमि के हैं आरोपी
पुलिस द्वारा गिरफ्तार सभी आरोपी आपराधिक पृष्टभूमि के हैं। सभी पर वाहन चोरी के 10 मामले विभिन थानों में दर्ज हैं। आरोपी यूसुफ के खिलाफ दिल्ली व गुड़गांव में कुल तीन, असफाक के खिलाफ गुड़गांव में दो, इमरान व जुबेर के खिलाफ दिल्ली में चार केस व रिजवान के खिलाफ गुड़गांव में एक मामला दर्ज है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

New Youtube feature

Most Popular

Must Read

Recent Comments