देश रोज़ाना: हरियाणा के हिसार जिले में राज्य मंत्री अनूप धानक के आवास पर कुछ दलित संगठनों ने धरना दिया। एक सरकारी स्कूल में दलित छात्र की पिटाई को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। सभी प्रदर्शनकारियों की मांग है कि टीचर को गिरफ्तार किया जाए लेकिन अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। दलित नेताओं का इस पर कहना है कि यदि उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वह सीएम के जन संवाद कार्यक्रम में यह मुद्दा लेकर पहुंचेंगे। और साथ ही काला झंडा लेकर सरकार का विरोध करेंगे। जिसकी जिम्मेवार सिर्फ सरकार होगी।
बीते कुछ दिन पहले एक सरकारी स्कूल में एक दलित छात्र ने टीचर की बोतल से पानी ली लिया था। जिसके कारण टीचर ने छात्र की पिटाई की। इसका विरोध करते हुए दलित संगठन ने रोष मार्च निकाला। और पुतला भी फूंका गया। लेकिन, सरकार का इस पर कोई असर नहीं पड़ा है। दलित समूह के लोगों का कहना है कि अब आगे हम कोई बड़ा कदम उठाने वाले है।
जब सभी प्रदर्शनकारी मंत्री के आवास पर पहुंचे तो एक बड़ी फ़ोर्स आवास के सामने पहुंच गई। ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके। सभी प्रदर्शनकारी रात भर मंत्री के आवास पर मौजूद रहे।