Faridabad News : फरीदाबाद को स्मार्टसिटी कहा जाता है लेकिन यहाँ पर प्रशासन की लापरवाही आए दिन सामने आती नजर आ रही है। अब यह लापरवाही जनता के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है। स्मार्टसिटी में न केवल सड़के टूटी होना, सीवर ओवरफ्लो होना जैसे दिक्कते है बल्कि यहाँ पर बिना फेसिंग वाले ट्रांसफार्मर और खुले में पड़ी नंगी तारे भी समस्या की जड़ बनती जा रही है।
साथ ही सड़क पर घूम रहे बेसहारा जानवर और कूड़े के लगे अम्बार भी इस शहर की बड़ी कमियों में से एक माना जा सकता है। यह सारी कमियां किसी न किसी की मौत का कारण भी बन जाती है।
आपको बता दे कि बिजली की नंगी तारे बिना फेसिंग वाले ट्रांसफार्मर इस वक्त सेक्टर 15 की हुड्डा मार्केट, तिगांव गांव, सिही गेट, रघुबीर कालोनी और कुम्हारवाड़ा चौक पर पड़े हुए है। यहाँ पर रहने वाले लोगो के लिए यह बड़ा खतरा बना हुआ है जिसके कारण लोग यहाँ से निकलने में कतराते है और उनको काफी समस्या का सामना करना पड़ता है ।
शहर को स्मार्टसिटी तो कहा जाता है लेकिन यहाँ की मुख्य सडको पर आप सभी को कूड़े के ढेर देखने को मिलेंगे। जिसमे से लोगो बेहद गन्दी बदबू का सामना करना पड़ता है।
और अगर थोड़ी सी भी बारिश हो जाए या बारिश का सीजन चल रहा हो तो लोगो को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है क्योकि उस दौरान इसमें से लिचेड निकलता है। आपको बता दे कि स्थानीय लोगो ने कई बार प्रशासन को इन समस्याओं से अवगत भी कराया है लेकिन उसके बावजूद भी शहर की यह हालात है।