महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने जारी की ऑनलाईन सुविधा, फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट faridabad.haryanapolice.gov.in व फरीदाबाद पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर महिलाएं दे सकेंगे फिडबैक
फरीदाबाद- बता दें कि महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार कार्य किए जा रहे है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त वोमेन सेफ्टी उषा द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट faridabad.haryanapolice.gov.in व फरीदाबाद पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म पर फिडबैक देने के लिए एक लिंक जारी करवाया गया है। इस लिंक के माध्यम से महिलाएं सुरक्षा को लेकर अपना फिडबैक ऑनलाइन भेज सकती है। जिसके आधार पर महिला सुरक्षा के मध्यनजर फरीदाबाद पुलिस के द्वारा कार्य किया जाएगा।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद में रहने वाली, यात्रा करने वाली, पढने वाली, व्यवसाय/नौकरी करने वाली महिलाएं को आने-जाने वाले रास्तों या कार्यस्थलों के आस-पास कोई ऐसी जगह प्रतित होती है जहां पर वह अपने आपको असुरक्षित महसूस करती हैं तो उसकी सूचना Faridabad.haryanapolice.gov.in की वेबसाइट जाकर Women Safety Feedback Form के लिंक को क्लिक करके ऑनलाइन सूचना भेज सकती हैं या फिर फरीदाबाद पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफोर्म
@FBDPolice (X), Faridabad Police Department (Facebook) व Faridabad Police (Instagram) पर दर्शित लिंक https://docs.google.com/forms/d/1SJ71_FpFJHOsczdWZ4ShgscC59XDlh9sIYFPBL6FhjY/edit पर Women Safety Form
ऑनलाइन भरकर फरीदाबाद पुलिस को सूचना दे सकती हैं। अपनी पहचान दर्शित ना करने वाले अपना काल्पनिक नाम भी बता सकती है परन्तू स्थान व समय को सही दर्शित करना अनिवार्य होगा। जिसके आधार पर जिला फरीदाबाद में महिलाओं द्वारा असुरक्षित महसूस किए जाने वाले स्थानों को समयानुसार चिहिन्त करके फरीदाबाद पुलिस द्वारा उस स्थान को सुरक्षित किया जा सके। डायरेक्ट सर्च इंजन Google पर भी उपरोक्त लिंक
https://docs.google.com/forms/d/1SJ71_FpFJHOsczdWZ4ShgscC59XDlh9sIYFPBL6FhjY/edit
को खोलकर भी फोर्म भरकर सूचना दर्ज कर सकते हैं।