फरीदाबाद। प्रैक्टिस मैच द डोम के ग्राउंड गुरुग्राम पर रविंदर फागना क्रिकेट अकैडमी और आर जी क्रिकेट अकादमी गुरुग्राम के बीच खेला गया। इस मैच मे रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने आर जी क्रिकेट अकादमी को 54 रन से शिकस्त दी। इस मौके पर बीसीसीआई कोच श्री धर्मेंद्र फागना जी ने बताया यह मैच 35 ओवर का था और रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी ने पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन का लक्ष्य दिया।
रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शिवांश भार्गव ने 54 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से सर्वाधिक रन 42 रन बनाए इसके इलावा करण चंदीला ने 42 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 37 रन, ओम कुमार ने 31गेंदों पर 4 चोक्को की मदद से 35 रन बनाए। आर जी क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए हिमांक ने 7 ओवर में 1 मैडेन, 36 रन, देकर 3 विकेट, शौरांश जिंदल ने 7 ओवर में 1 मैडेन, 10 रन, देकर 2 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आर जी क्रिकेट अकादमी 29.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन बनाकर हार गई। आर जी क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सूर्यवंश ने 42 गेंदों पर 1चौके की मदद से 14 रन बनाए। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए वंशज भाटिया और अफ्फान मंसूरी व अनंत त्यागी ने 2/2 विकेट, भव्या तिवारी और जतिन अग्रवाल ने 1/1 विकेट हासिल किए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच शिवांश भार्गव को घोषित किया गया।