Thursday, December 5, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadभाई की मौत का बदला लेने के लिए अपहरण के बाद युवक...

भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपहरण के बाद युवक की हत्या

Google News
Google News

- Advertisement -

अपहरण के बाद युवक की हत्या करने के आरोप में क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 के प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार है। मुख्य आरोपी ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए अपने परिजनों और दोस्तों के मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। अपह्त युवक की बहन ने चार जून को थाना सारन में मामला दर्ज करवाया था।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह के मुताबिक सारन इलाके में रहने वाला योगेश टाइल्स लगाने का काम करता है। उसने न्यू जनता कालोनी में रहने वाले अपने दोस्त अर्जुन का रिश्ता करवाया था। शादी के कुछ समय बाद योगेश अर्जुन के साथ कहीं गया था। रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में अर्जुन की मौत हो गई। लेकिन अर्जुन का भाई गुड्डू और अन्य परिजनों को शक था कि योगेश ने अर्जुन की हत्या की है।

ऐसे में गड्डू ने योगेश से भाई की मौत का बदला लेने की योजना अपने पिता धर्मपाल, चाचा नरेश, भाई कालू, राजू,दोस्त शमीम और आसीन के साथ मिलकर बनाई थी। तीन जून को गुड्डू ने योगेश और उसके भाई  रिंकू को न्यू जनता कालोनी में टाइल्स का काम दिलवाने के लिए बुलाया था। जहां आरोपी दोनों का अपहरण कर उसे बुलंद शहर ले जा रहे थे।

खुर्जा के पास रिंकू ने लघु शंका के बहाने गाड़ी रूकवाई और शोर मचाते हुए भागने लगा। शमीम और अमित उर्फ राजू रिंकू को पकड़ने भागे। लेकिन रिंकू के बताने पर ग्रामीणों ने दोनों को दबोच कर बुलंद शहर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी गुड़डू, नरेश, कालू और धर्मपाल योगेश को अपने साथ ले गए और उसकी मारपीट कर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पकड़े गए आरोपियों को यहां ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने धर्मपाल और अमित को भीगि रफ्तार कर लिया। गड्डू, नरेश और आसानी अभी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस पूछताछ कर अन्य आरोपियों कासुराग लगाने और वारदात में इस्तेमाल वाहन और हथियारों की बरामदगी का प्रयास कर रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP Election: 2027 चुनावों के लिए एक्शन मोड में आ जाएं बीजेपी कार्यकर्ताः मौर्य

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prashad Maurya) ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से अभी से तैयारी शुरू...

महिलाएं भी पुरुषों की तरह प्राणी हैं, कोई रोबोट नहीं

संजय मग्गूइन्फोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति का पिछले साल दिया गया एक बयान फिर से चर्चा में है। पिछले साल 2023 में नारायण मूर्ति...

धुआंधार कमाई के लिए तैयार ‘पुष्पा 2’, टूटेगा ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड, शाहरुख से आगे निकलेंगे अल्लू अर्जुन?

बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के फ्यूजन का नाम बन चुकी 'पुष्पा' सीरीज़ की अगली कड़ी 'पुष्पा 2: द रूल' दर्शकों के बीच धुआंधार कमाई...

Recent Comments