बुधवार, नवम्बर 29, 2023
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

होमHARYANAFaridabadदुविधा: बेटी की शादी करें या सीवर ओवरफ्लो की शिकायत?

दुविधा: बेटी की शादी करें या सीवर ओवरफ्लो की शिकायत?

Google News
Google News

- Advertisement -

नगर निगम की लापरवाही से शहर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या गंभीर हो चुकी है। रिहायशी कालोनियों में सीवर का पानी भरने से लोगों को बच्चों के रिश्ते करने में दिक्कत आ रही है। यदि रिश्ता तय हो भी जाए तो शादी के वक्त पर इस समस्या को लेकर सीएम को ट्वीट करना पड़ता है। जिसके बाद भी समस्या का अस्थाई समाधान नहीं होता। सीवर ओवरफ्लो की समस्या से एसजीएम नगर का एक परिवार काफी दुखी है। आज यानी सोमवार को उनकी बेटी के शादी है। समस्या को देख पांच दिन पहले उन्होंने शादी के लिए धर्मशाला तो बुक करवा ली। मेहमानों के आवागमन और शादी के अन्य कामों में उन्हें दिक्कत हो रही है। ऐसे में वे बेटी की शादी करें या समस्या के समाधान के लिए निगम कार्यालय के चक्कर काटें?

बुक करवानी पड़ी धर्मशाला:

एसजीएम नगर निवासी आशा ने बताया कि उनकी बड़ी बहन निशा की शादी पांच जून को है।पिछले कई दिनों से उनकी गली में सीवर का पानी भरा हुआ है। पहले उन्होंने गली में शादी करने का फैसला लिया था। लेकिन पड़ोसियों द्वारा शिकायत करने पर भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके परिवार को आनन फानन में पांच दिन पूर्व धर्मशाला बुक करवानी पड़ी। लेकिन रिश्तेदारों का घर में लगातार आना जाना जारी है। ऐसे में रिश्तेदारों को बाइक अथवा स्कूटी की मददसे सीवर का दरिया पार करवाना पड़ रहा है। उनके पड़ोसी नगर निगम से लगातार शिकायत कर रहे हैं। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

फैल रही हैं बीमारियां :

लकवे की बीमारी की शिकार बुजुर्ग रामवती का कहना है कि गंदा पानी भरने की समस्या यहां कई दिनों से है। ऐसे में मच्छरों के प्रकोप से यहां बीमारियां तो फैल ही रही है। साथ ही गंदे पानी से गुजरना मुश्किल हो गया है।

स्थाई समाधान नहीं करते:

ऊषा ने बताया कि शिकायत करने पर कभी कभार सीवर साफ कर देते हैं। लेकिन दोबारा समस्या होने पर शिकायत करने के बाद भी यहां कोई नहीं आता।

पहले भी हुई परेशानी :

रेखा ने बताया कि गत दिसंबर उनकी बेटी के दौरान भी यहीं समस्या थी। यहां की हालत देखकर बेटी के ससुराल वालों ने मकान बेच कर कहीं ओर जगह खरीदने की सलाह दी थी।

मिला सिर्फ आश्वासन :

सतनाम सिंह ने बताया कि उन्होंने विधायक के घर जाकर शिकायत की थी। जहां से सिर्फ आश्वासन ही मिल पाया। क्योंकि समस्या शिकायत के कई दिनों बाद भी बरकरार है।

- Advertisement -

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Free Fire Max Redeem Code: 28 नवंबर का कोड जारी, ऐसे करें रिडीम

Free Fire Max Redeem Code today for 28 November 2023: फ्री फायर मैक्स ने 28 नवंबर के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं।...

बूझो तो जाने ?

1 लाल हूं मैं, खाती हूं सूखी घास। पानी पीने पर मर जाऊं, जल जाएंगे वो, जो आएंगे मेरे पास। 2 चार अक्षर का मेरा...

राम रहीम को ही बार-बार क्यों मिलती है पैरोल?

विवादास्पद धर्मगुरु और डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को एक साल में पांचवीं बार पैरोल मिल गई। डेढ़ साल की जेल की अवधि में उन्हें 182 दिन पैरोल या फरलो मिल चुकी है। उन्हें अब तक आठ बार पैरोल/फरलो मिल चुकी है। डेढ़ साल की अवधि में 182 दिन यानी लगभग आधा साल और एक साल में पांचवीं बार राम रहीम को पैरोल मिलना बताता है

Recent Comments