Tuesday, December 3, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadपूर्व मंत्री स्व. शिवचरण लाल शर्मा की मनाई पांचवीं पुण्यतिथि

पूर्व मंत्री स्व. शिवचरण लाल शर्मा की मनाई पांचवीं पुण्यतिथि

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोजाना, फरीदाबाद

हरियाणा के पूर्व मंत्री स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की मधुर स्मृति में उनकी पांचवीं पुण्यतिथि रविवार 11 सितम्बर को टीम पंडित के द्वारा उनके निवास स्थान 1623 जवाहर कालोनी में श्रद्धा सुमन के साथ मनाई गई। जिसमें टीम पंडित के समस्त कार्यकत्तार्ओं एवं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उदयभान, सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, पूर्व मंत्री करण दलाल, पूर्व विधायक कुमारी शारदा राठौर, रघुवीर तेवतिया, कांग्रेस नेता लखन सिंगला, जगन डागर, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड, तरूण तेवतिया, नीरज गुप्ता, पूर्व विधायक ललित नागर के भाई मनोज नागर, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफार कुरैशी, ठाकुर राजाराम, सहित अनेकों नेताओं ने स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। एनआईटी विधानसभा 86 में रहने वाले हजारों लोगों ने उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की असली श्रद्धांजलि तब होगी जब हरियाणा में पुन: कांग्रेस की सरकार बनेगी और फरीदाबाद फिर से विकास की दृष्टि से एशिया के मानचित्र पर नंबर एक पर होगा। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि भाजपा सरकार ने फरीदाबाद को स्मार्टसिटी की जगह नरक सिटी बना दिया है। कांग्रेस सरकार के शासन काल में जो विकास कार्य हुए थे उनकी मरम्मत तक भी भाजपा सरकार नहीं करा पाई है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। लोग भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी जैसे बड़े मुद्दों से तंग आ चुके है। उन्होंने कहा कि पंड़ित जी के नाम से जन-जन में पहचान बनाने वाले पंडित शिवचरण लाल शर्मा फरीदाबाद ही नहीं बल्कि हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं पूर्वी राजस्थान के लोगों में लोकप्रिय नेता के तौर पर जाने जाते थे। उन्होंने 2009 में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था तथा हमारी नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे। उनका 2018 में निधन हो गया, किन्तु उनकी राजनीतिक विरासत को उनके पुत्र नीरज शर्मा एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनकर संभाले हुए है। स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा के ज्येष्ठ पुत्र पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर मुकेश शर्मा की कड़ी मेहनत एवं सदैव जनकल्याण कार्यों में सक्रिय रहने के कारण आज भी स्व. पंडित जी के निवास पर लोगों का तांता उसी तरह लगा रहता है जैसा पंड़ित जी के समय में लगा रहता था।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जनसभा को संबोधित करते हुए

इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पंडित शिवचरण लाल शर्मा का परिवार हमारा परिवार है। हमेशा इन्होंने जनता के सुख दुख की भलाई के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि पिताजी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से इस परिवार के परिवारिक संबंध है। उनके कार्यकाल में एनआईटी विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद के मानचित्र पर नंबर वन पर था। गली, वार्ड, मौहल्लों को सीमेंटेड सड़कों का जाल बिछाया गया था और पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की व्यवस्था और सीवरेज व्यवस्था को दुरूस्त किया गया था। आज भाजपा सरकार में इतना बुरा हाल है कि सड़कें भी पानी से लबालब भरी पड़ी हैं और चारों और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया और जनता भी बदलाव चाहती है और आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बने और फिर से एनआईटी विधानसभा क्षेत्र नंबर वन हो।

इस मौके पर एनआईटी 86 के विधायक नीरज शर्मा ने पं. शिवचरण लाल शर्मा की पुण्यतिथि पर आए राजनेताओं, पार्षदगण एवं एनआईटी क्षेत्र के अपार जनसमूह का स्वागत व धन्यवाद किया और कहा कि दो दिन तक चल रही भारी बारिश के चलते रविवार को उनकी पुण्यतिथि में एनआईटी विधानसभा से बड़े-बुजर्ग, महिलाएं तथा बच्चा-बच्चा तक आया जो उनको आज भी अपना मानते है। स्व. पं. शिवचरण लाल शर्मा की मधुर स्मृति में पांचवी पुण्य तिथि के अवसर पर पूर्वमंत्री की धर्मपत्नी माया शर्मा, एनआईटी विधानसभा-86 के विधायक नीरज शर्मा, नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा, समाजसेवी पं. मुनेश शर्मा, डॉ. मिदुर शर्मा, कन्हैया लाल वशिष्ठ, दमोदर, प्रेम वशिष्ठ, जिला फरीदाबाद ब्राहमण सभा के अध्यक्ष ललित शर्मा, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, पूर्व डिप्टी मेयर राजेन्द्र भामला, चत्तर जी, वेदराम मायाकुंज, रविन्द्र, विकास, राजेन्द्र, डीसी मुदगिल, गिर्राज सरपंच, सुरेश तेवतिया, दिनेश अरोड़ा, प्रेमी पंडित, नवीन शर्मा, सोनू शर्मा, प्रकाश पंडित, प्रिंस कंबोज, राम सिंह यादव, सहित अनेकों लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

PM मोदी और गृह मंत्री शाह का चंडीगढ़ दौरा: नए आपराधिक कानूनों का लॉन्च और लाइव डेमो

PM Modi, Amit Shah Visit Chandigarh for New Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे।...

सट्टेबाजी क्या होती है और भारत में लीगल है या नहीं?

सट्टेबाजी (Betting) एक प्रकार का खेल है, जिसमें किसी विशेष परिणाम पर पैसा लगाया जाता है। आमतौर पर, सट्टेबाजी खेलों, जैसे क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी,...

PV Sindhu: दुल्हन बनने वाली हैं ओलंपिक चैंपियन पीवी सिंधू, इसी महीने लेंगी सात फेरे

PV Sindhu Marriage: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इसकी...

Recent Comments