Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAGurugramहारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सौंपा सामूहिक अवकाश पत्र, क्लेरिकल एसोसिएशन की मांग...

हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सौंपा सामूहिक अवकाश पत्र, क्लेरिकल एसोसिएशन की मांग का समर्थन करते हुए उठाया कदम

Google News
Google News

- Advertisement -

प्रवेश चौहान, देश रोजाना
गुरुग्राम। हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन (एचआईपीडब्ल्यूए) की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला में विभिन्ने विभागों के कार्यरत हारट्रोन कर्मचारियों ने क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा रखी जा रही एकमात्र मांग 35,400 पे स्केल का समर्थन किया है। समर्थन के साथ बुधवार से सभी ने सामूहिक अवकाश लिया। एचआईपीडब्ल्यूए की जिला कार्यकारिणी ने क्लेरिकल एसोसिएशन को सामूहिक अवकाश का पत्र भी सौंपा। हारट्रोन कर्मचारियों ने हमारा भाईचारा जिंदाबाद, हमारी एकता जिंदाबाद, आवाज दो हम एक इत्यादि के नारों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पहुंचकर क्लेरिकल एसोसिएशन के पक्ष में आवाज बुलंद की। हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन के जिला प्रधान सत्यवीर ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के विभिन्न विभागों, बोर्ड, मिशन एवं निगमों में हारट्रोन के तहत अनुब्ध के आधार पर कार्यरत आईटी प्रोफेशनल्स का प्रतिनिधि संगठन है।

आईटी प्रोफेशनल्स की नियमितिकरण की मांग को लेकर संघर्षशील है। उन्होंने कहा कि हारट्रोन हरियाणा सरकार का ही एक सरकारी उपक्रम है, जिसके माध्यम से एचएसएससी और एसएससी की तरह सभी औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है। सीसीटीवी की देखरेख में ऑनलाईन टेस्ट व टाईपिंग टेस्ट या प्रोजेक्ट मेंकिग टेस्ट लिए जाते हैं और चयनित उम्मीदवारों को हारट्रोन के पैनल में रखा जाता है और विभागों में अनुबन्ध के आधार पर नियुक्ति की जाती है।

एचआईपीडब्ल्यूए ने क्लेरिकल एसोसिएशन की एकमात्र मांग 35,400 पे स्केल का समर्थन किया और कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित स्टटे ऑफ कर्नाटक व अन्य बनाम उमा देवी में पारित निर्णय पूरे भारत को प्रभावित करता होगा, न कि अकेले हरियाणा प्रदेश को। जब हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा, सिक्किम आदि राज्यों की सरकार अपने अधीन अनुबन्धित आधार पर कार्यरत कर्मचारियों के लिए नियमितिकरण की पॉलिसी बना सकती है तो हरियाणा सरकार क्यों नहीं। बुधवार को धरना स्थल की अध्यक्षता हरिओम ने की, जबकि कोच एसोसिएशन ने धरने का समर्थन किया।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments