केजीपी एक्सप्रेस वे पर हीरापुर – मोहना के समीप टायर पंचर होने पर ट्रक के टायर को बदल रहे हेल्पर को तेज रफ्तार से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी। हादसे में हेल्पर की मौत हो गई। थाना छांयसा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला मुरैना निवासी अनिल सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे वह ट्रक में चावल लेकर सोनीपत से बेंगलुरु जा रहा था। कुंडली गाजियाबाद पलवल एक्सप्रेस- वे पर जब वह हीरापुर मोड़ के नजदीक मोहना पहुंचा तो अचानक गाड़ी का टायर पंचर हो गया।
गाड़ी को सडक के एक तरफ लगा कर उसने हेल्पर सुनील को टायर बदलने के लिए कहा। सुनील पंचर टायर को खोल रहा था कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही एक गाड़ी ने सुनील को टक्कर मार दी। इस हादसे में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने सुनील को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना दिए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की।