देश रोजाना द्वारा आयोजित शिखर सम्मलेन में पलवल जिला बनने के बाद पृथला के पहले विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया से उनके विधायक बनने के बाद से पार्टी के कामकाज के बारे में पूछा गया, तो इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले हमने पुल बनाने का काम किया, पृथला की बड़ी मंडी में आने वाले किसानों की मांग थी, कि उन्हें आने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए जाने में भी देर हो जाती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले हमने पुल बनवाया, जिससे बच्चों और किसानों को परेशानियां न हो और आज भी वह पुल खड़ा है, बीजेपी की सरकार में सड़कों का कोई भरोसा नहीं है। दो महीने बाद ही टूटने लगती है।
उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता सिर्फ पत्थर लगाकर उद्घाटन करने में विश्वास नहीं करते है हमने जो भी काम किया पूरा किया है। नए गांव से मोहन तक सड़क बनाने का काम कांग्रेस की सरकार में हुआ। बाघोला, देवली, नए गांव तक सड़क चौड़ी करवाने की मांग की गई रघुवीर सिंह तेवतिया बोले कि पृथला गांव में ब्लॉक बनाने का काम भी हमारी ही सरकार में शुरू हो गया था। वहीं उपमंडल बनाने को लेकर सवाल किए जाने पर उन्होंने कहा, कि अगर जनता हमें इस बार मौका देती है और हमारी सरकार सत्ता में आती है, तो उपमंडल जरूर बनाएंगे।
बीजेपी द्वारा चुनावों की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर तेवतिया ने कहा कि बीजेपी जनता और किसानों से डरी हुई है। किसान अभी खाली है और 20 -25 दिन बाद धान की खेती शुरू हो जाएगी ऐसे में इनको डर है कि किसान ज्यादा वोट डालेंगे तो यह हार जाएंगे इसलिए चुनाव में देरी करने को कह रहे हैं। उन्होंने आखिर में कहा कि पलवल तक अगर हमारी सरकार आई तो मेट्रो सुविधा लाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस बार जनता बदलाव के मूड में है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से बढ़िया मुख्यमंत्री प्रदेश के लिए और कोई नहीं हो सकता है। इस बार कांग्रेस की सरकार आएगी और पूरी 70 सीटों पर कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। बीजेपी अपने 10 साल उठा कर देख ले और कांग्रेस के 10 साल देख लें अंतर साफ नजर आ जाएगा। यही नहीं पृथला में अगर कांग्रेस आई तो उसे सबडिविजन बनायेंगे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/