शहर के होडल-नगीना रोड के कट पर बीचों-बीच खडेÞ वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। सड़क पर खड़े वाहनों के चलते आए दिन कई घंटे लगने वाले जाम से लोगों को समय के साथ ही आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। वहीं अपने गणतव्य तक पहुंचने में काफी देर हो जाती है। जाम से स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस से सड़क पर खडे होने वाले वाहनों को बंद कराने की मांग की है, ताकि सड़क पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके।
शहर वासी लेखराज, राजीव, असलम, आकाश, नरेश, गोपाल सहित लोगों ने बताया कि होडल-नगीना रोड शहर का सबसे व्यस्त रोड है। सरकार व विभाग ने सड़क के बीच में फुटपाथ लगाने के साथ ही कट भी बनाए हुए हैं। इससे सडक पर पैदल चलने वालों से लेकर एक-दूसरी तरफ आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे, लेकिन सड़क के बीच में बने कटों पर स्थानीय लोगों द्वारा वाहनों को खड़ा कर दिया जाता है
जिससे अधिकतर समय रोड पर जान लगा रहता है और जाम में फंसने के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों व राहगीर अपने गणतव्य तक पहुंच पाने में परेशान हो जाते हैं। वहीं कई-कई घंटों जाम में फंसे रहते हैं। इस बाबत कई बार अधिकारियों को भी शिकायत की है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा ने बताया समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सड़कों पर वाहन खड़े किए जा रहे हैं तो उन्हें हटाने के साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी कराई जाएगी।