Saturday, July 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAसही मायने में भाजपा सरकार राजा हसन खान को एक सम्मान दे...

सही मायने में भाजपा सरकार राजा हसन खान को एक सम्मान दे रही है

Google News
Google News

- Advertisement -

नूंह। देश के कोने कोने में बसे मेवातियों को जो सम्मान भाजपा ने दिया है, वो अभी तक किसी भी सरकार ने नहीं दिया। चाहे खानवा के मैदान की बात हो या फिर अलवर में शहीद राजा हसन खां मेवाती का संग्रहालय बनाने की बात हो, और अब हरियाणा में शहीद राजा हसन खां मेवाती के बलिदान दिवस 15 मार्च को विशेष दर्जा देने की बात हो मेवातियों को हमेशा भाजपा ने ही सम्मान दिया है। उक्त बातें नगीना पंचायत समिति की पूर्व चेयरपर्सन और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री ताहिरा अजमत ने एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को आगामी 9 मार्च को शहीद राजा हसन खां मेवाती के बलिदान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करते हुए कहीं। ताहिरा अजमत ने कहा कि देश के कई राज्यों में मेवाती बड़ी संख्या में बसे हुए हैं। चाहे यूपी, राजस्थान की बात हो या फिर दिल्ली और मध्य प्रदेश की बात हो मेव कोम के लोग देश के कई राज्यों में बड़ी तादाद में बसे हुए हैं। जिनके पास जाकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कुछ रुपए के लालच में अध्यापक ने सरपंच से मिलकर स्कूल परिसर

मुख्यमंत्री ने मेवातियों के बलिदान और शहादत को सम्मान देते हुए

उन्होंने कहा कि शहीद राजा हसन खां मेवाती ने जिस तरह देश को सर्वोपरि मानते हुए बाबर का साथ न देकर राणा सांगा का साथ दिया और अपने 12 हज़ार घुड़सवारों के साथ युद्ध में शहीद हो गए। आज उनके इस बलिदान पर पूरे देश को नाज़ है।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मेवातियों के बलिदान और शहादत को सम्मान देते हुए जो विशेष दिन का दर्जा दिया है जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता और मेवात के लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हमेशा आभारी रहेंगे। ताहिरा अजमत ने सोमवार को क्षेत्र के दर्जन भर गांवों का दौरा कर लोगों को आमंत्रित किया और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बड़कली में होने वाले इस शहीदी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस दिन मेवात के कोने कोने से भारी हुजूम उमड़ेगा और इस दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल मेवात के लोगों को ऐसी सौगात देंगे कि मेवात के लोग जिंदगी भर दी गई सौगात को भुला नहीं पाएंगे। ताहिरा अजमत ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जिसने मेवातियों को सम्मान देने का काम किया है। जबकि दूसरी पार्टियां मेवात के लोगों को एक वोट बैंक के रूप में देखती रही हैं।

अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments