Friday, October 4, 2024
33.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकिसानों को राहत देने की बजाए चुनिंदा उद्योगपति मित्रों का किया कर्जा...

किसानों को राहत देने की बजाए चुनिंदा उद्योगपति मित्रों का किया कर्जा माफ

Google News
Google News

- Advertisement -

चंडीगढ़।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री, हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि किसानों से उनकी फसल के एमएसपी पर कानून बनाने का वादा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार अब लाठियां और गोलियां चलाने में लगी हुई है। अपने ही देश के अंदर किसानों को शांतिपूर्वक तरीके से राजधानी तक पहुंचने देने की बजाए रास्ते में रोकना और भी उनके साथ तानाशाह जैसा व्यवहार करना निंदनीय है। शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर आंसू गैस के 500 गोले दागे, सौ से अधिक किसान घायल हुए। सरकार को तानाशाही छोड़कर और किसानों के आंदोलन को बलपूर्वक कुचलने के बजाए अपने वायदा पूरा करने के लिए बातचीत से हल करे।

Farmer

केंद्र की कठपुतली बनकर

मीडिया के मुताबिक बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि पंजाब के किसान लंबे समय से केंद्र सरकार के वादे याद दिला रहे थे और पूरा न करने में दिल्ली कूच का ऐलान कर रहे थे, लेकिन दिल्ली में बैठी तानाशाह सरकार ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और जब किसान दिल्ली के चल पड़े हैं तो केंद्र की कठपुतली बनकर प्रदेश की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार उन पर रबड़ की गोलियां चलवा रही है। आंसू गैस के गोले छुड़वा रही है, लाठीचार्ज करवा रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान कर्ज में दबकर आत्महत्या करने को उतारू हैं, लेकिन कितने शर्म की बात है कि केंद्र सरकार के पास देश के 62 करोड़ किसानों का कर्जा माफ करने के लिए धन ही नहीं है जबकि, प्रधानमंत्री अपने चंद उद्योगपति मित्रों को 10 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का कर्जा एक ही झटके में माफ कर चुके हैं। इससे साफ पता चलता है कि भाजपा की केंद्र सरकार किसान व मजदूर विरोधी है। सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार है।

यह भी पढ़ें : रास्ते बंद होने से व्यापार व उद्योगों को लगभग 550 करोड का नुकसान

Central government

उनकी फसल का भाव तक

कुमारी सैलजा ने बताया कि किसान के वजह ही देश की छोटी-बड़ी आर्थिक गतिविधियां चलती हैं। किरयाने की दुकान भी तब चलती है, जब किसान की जेब में पैसा होता है। अच्छी फसल पैदा होने के बाद ही बाजार में नए-नए उत्पादों की बिक्री बढ़ती है। लेकिन, किसान को उनकी फसल का भाव तक भाजपा के राज में नहीं मिल रहा। केंद्र सरकार और भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकारें लगातार किसानों को परेशान करती हैं, उनके साथ पक्षपात करती हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनकी केंद्र सरकार का हठधर्मिता त्याग देनी चाहिए। तुरंत प्रभाव से किसानों नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित करना चाहिए। जब किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो उन्हें भी राजधानी में पहुंच कर अपनी बात रखने का हक है, उनका दिल्ली में स्वागत करना चाहिए न कि उन पर गोलियां बरसाई जाएं, लाठियां चलाई जाएं।

buses

बसों का परिचालन बंद

उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार जहां किसानों पर जुल्म कर रही है वहीं सरकार की हठधर्मिता से जनता भी परेशान है। 15 जिलों में धारा 144 लागू की गई है तो सात जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है जिसे बहाल करने के बाद उसे 15 फरवरी तक और बंद कर दिया गया है। बसों का परिचालन बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है, लोगों को 10-10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है। इंटरनेट बंद होने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। व्यावसायिक वाहनों पर रोक लगाने से एक जिले से दूसरे जिले में सब्जी और अन्य खाद्य पदार्थों की सप्लाई तक नहीं हो रही हैै। बाजार में वस्तुओं के दामों में एकदम उछाल आ गया है। सरकार की तानाशाही के चलते जनता परेशान है।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

TIRUPATI LADDU: पशु चर्बी के आरोपों की जांच के लिए एसआईटी गठित

उच्चतम न्यायालय ने तिरुपति लड्डू (TIRUPATI LADDU:  )बनाने में पशु चर्बी के इस्तेमाल के आरोपों की जांच के लिए शुक्रवार को एक स्वतंत्र विशेष...

Kumari-Selja HR:  कुमारी शैलजा ने कांग्रेस के प्रति दिखाई वफादारी, कहा – शैलजा तो कांग्रेसी है

कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा(Kumari-Selja HR:  ) ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलों को खारिज करते हुए पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता...

BOLLYWOOD NEWS: गोविंदा की तबीयत में सुधार, कुछ दिनों में फिर से काम करेंगे शुरू

अभिनेता-राजनीतिज्ञ गोविंदा, जिन्हें मुंबई(BOLLYWOOD NEWS: ) के एक अस्पताल में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था, अब घर लौटने के लिए तैयार...

Recent Comments