अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) पर पलवल डोनर्स क्लब ज्योतिपुंज ने महिला थाना पलवल और शहर के अन्य थानों में महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए धन्यवाद किया। कार्यक्रम का संयोजन क्लब (Palwal Donors Club) के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और भारत विकास परिषद् पलवल की महिला संयोजक अल्पना मित्तल ने किया। कार्यक्रम में सराहनीय कार्यों के लिए महिला थानाध्यक्ष सुशीला सहित सभी महिला कर्मियों को सम्मान पट और उपहार देकर सम्मानित किया।
विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां भी महिला पुलिसकर्मी की डयूटी लगती हैं उस क्षेत्र में वह अपने कर्तव्य का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करती हैं। महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों को लेकर महिला पुलिस (Women Police) पूरी तरह मुस्तैद रहती है। उन्होंने यह भी कहा कि इस खास दिन को मनाने का मकसद उन सभी महिलाओं की उपलब्धियों, उनके जज्बे, उनकी ऐतिहासिक यात्राओं और उनके जीवन को याद करना हैं जिन्होंने अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज में महिला शक्ति (Women Power) का उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह भी पढ़ें : प्रबंध निदेशक ने ली पलवल ऑपरेशन सर्कल की ऑपरेशनल रिव्यू बैठक
उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। लेकिन यह भी कटु सत्य है कि आज भी कई जगहों पर उन्हें लैंगिक असमानता व भेदभाव झेलना पड़ता है। कन्या भ्रूण हत्या (Female Foeticide) और बाल विवाह (Child marriage) के मामले आज भी देखने को मिलते हैं। ऐसे में हमारा यह कर्तव्य है कि हम महिलाओं की स्थिति समाज में बेहतर बनाने को लेकर प्रयासरत रहने का संकल्प लें।
अन्त में महिला थाना प्रभारी सुशीला ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि हम समय समय पर महिला और बच्चियों को उनके अधिकारो और कर्तव्य के लिए जागरुक करते हैं। इस अवसर पर ए एस आई जगवती, अनिता कुमारी, पुष्पा, ईशु, सुमित्रा, बाला, राज, सोनिया, आदि को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बहीन थाना के एस आई हरीओम, नेपाल सिंह, टींकु शर्मा, रुद्र, विकल्प आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/