इनर व्हील क्लब स्वयंसिद्धा की तरफ से प्रेसिडेंट नमिता तायल ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य मे 28 सेक्टर स्थित ओल्ड एज होम में वहां रहने वाले सभी बुजर्गो (महिला और पुरुष) को नए कपड़े पहनाए और मिठाई बांटकर उनके साथ अपनी खुशी दोगुना की और उनका कीमती आशीर्वाद प्राप्त किया .
क्लब की सभी सदस्य समय समय पर वहां जाति रहती हैं, अपनी खुशी उनके साथ सांझा करती हैं और थोड़ी देर के लिए ही सही उनका थोड़ा दर्द बांटने की कोशिश करती हैं .
जब भी हम वहां जाते हैं वहां की महिलाएं हमे अपनी अगली फरमाइश बता देती हैं और हम अगली बार उनकी फरमाइश के हिसाब से समान ले जाने की भरसक प्रयास करते हैं .
इस शुभ अवसर पर नमीता तायल के साथ क्लब से जुड़ी नई सदस्य संगीता कौशल जी साथ रही, उनका हार्दिक आभार , वो अपने साथ बुजुर्गो के लिए सेब, पपीता, बब्बू गोसा आदि काफी फल लेकर गई।