Monday, February 3, 2025
11.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAकृष्णपाल गुर्जर ने आरओबी का उद्घाटन कर किया जनता को समर्पित

कृष्णपाल गुर्जर ने आरओबी का उद्घाटन कर किया जनता को समर्पित

Google News
Google News

- Advertisement -

पलवल। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज 24 करोड़ 67 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित रेलवे ओवरब्रिज रसूलपुर का रिबन काटकर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक दीपक मंगला, विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन के पूर्व सदस्य एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. हरेंद्र पाल राणा, बीजेपी जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जिला उपाध्यक्ष राजीव कत्याल सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।


निजात दिलाने का कार्य

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि रसूलपुर ओवर ब्रिज शुरू होने से रेलवे लाइन पार क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग आजादी के बाद से ही इस आरओबी को बनाने की मांग कर रहे थे। केंद्र में मोदी सरकार व प्रदेश में मनोहर लाल की सरकार ने लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने का कार्य किया है। लोगों की वर्षों से चली आ रही परेशानी अब आरओबी के शुरू होने से समाप्त हो गई है। उन्होंने कहा कि रसूलपुर आरओबी को शुरू होने से बैसलात क्षेत्र के सैकड़ों गांवों को फायदा होगा। इस क्षेत्र में जर्जर सड़कों बनाने का कार्य भी शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार

समीप केजीपी अलीगढ़ इंटरचेंज

सड़क मार्गों पर पुलों के निर्माण तथा बड़े-बड़े एक्सप्रेस वे के बनने से आज घंटे की दूरियां मिनट में सिमट गई है। केजीपी, केएमपी, मुंबई बड़ोदरा एक्सप्रेस वे, जेवर एयरपोर्ट के लिए नेशनल हाइवे इसके ही परिणाम है। रेलवे लाइन पार के गांवों के लोग आधा घंटा में फरीदाबाद पहुंच सकते है। वर्षो की प्रतीक्षा आज इस आरओबी के निर्माण से संपन्न हुई है। उन्होंने बैसलात के ग्रामीणों द्वारा धैर्य रखने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पेलक के समीप केजीपी अलीगढ़ इंटरचेंज का कार्य पूर्ण होने जा रहा है। इसी प्रकार मंडकोला में माह फरवरी में मुंबई बड़ोदरा व केएमपी पर भी वाहनों को उतरने-चढ़ने की सुविधा देने के लिए इंटरचेंज का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। हरेक विधानसभा में महिलाओं के महाविद्यालय खोले गए है और पेलक में मेडिकल कॉलेज बनाने को मंजूरी मिली है।

गणमान्यों का स्वागत अभिवादन किया
विधायक दीपक मंगला ने रसूलपुर रेलवे ओवर ब्रिज के उद्घाटन के ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अन्य गणमान्यों का स्वागत अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि मुखमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में चहुमुखी विकास कार्य हुए है और जनता की सेवा-सुविधा को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य आगे भविष्य में भी होते रहेंगे।

एचएसआरडीसी के कार्यकारी
इस दौरान पलवल ब्लॉक पंचायत समिति के चेयरमेन भगत सिंह घुघेरा, किरणपाल खटाना, मुकेश सिंगला, मनोज रावत, रणबीर मनोज, रामी सरपंच, राजेन्द्र बेसला, एचएसआरडीसी के कार्यकारी अभियंता राहुल सिंह व एसडीओ रामप्रकाश सहित अनेक गांवों के पंच-सरपंच व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments