Monday, February 3, 2025
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadमेरी पास करवाई फाइलों का नारियल फोड़ रहे हैं कृष्णपाल : MLA...

मेरी पास करवाई फाइलों का नारियल फोड़ रहे हैं कृष्णपाल : MLA Neeraj Sharma

Google News
Google News

- Advertisement -

Faridabad : कृष्णपाल गुर्जर (Krishnapal Gurjar) में नैतिकता बची है और न सामाजिकता। वह गटर में गिरकर मरे लोगों की लाशों पर राजनीति कर रहे हैं । यह कहना है विधायक नीरज शर्मा (MLA Neeraj Sharma) का। शुक्रवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में एनआईटी 86 (NIT 86) के विधायक नीरज शर्मा (MLA Neeraj Sharma) ने आरोप लगाया कि इलाके की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिन फाइलों को पास करने के लिए उन्होंने कफन का कपड़ा पहना 54 दिन तक संघर्ष किया। उन 11 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का नारियल फोड़ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल (Krishnapal) बड़ी बेशर्मी से पहुंच गए। उन्होंने कहा कि जब इस इलाके के लोग खुले सीवर मैन होल में गिर कर मर रहे थे तब कृष्णपाल कहां थे। दस सालों में कभी कृष्णपाल गुर्जर (Krishnapal Gurjar) ने एनआईटी 86 (NIT 86) की सुध नहीं ली। सांसद की बेशर्मी देखिए एमपी लैड का 2.93 करोड़ रुपया वापस लौट गया लेकिन सीवर के ढक्कन तक बदलवाने का पैसा खर्च नहीं किया गया। विधायक शर्मा ने कहा कि बाल कल्याण पॉकेट में कामनी बिटिया जब भरे सीवर की गुहार लगा रही थी तब कृष्णपाल (Krishnapal)कहां थे। 11 साल का कुणाल जब सीवर में गिर कर मरा तब कृष्णपाल (Krishnapal)कहां थे।

नीरज शर्मा ने गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा

विधायक नीरज शर्मा ( MLA Neeraj Sharma) ने गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि आज चुनाव सिर पर हैं तो केंद्रीय मंत्री को एनआईटी 86 (NIT 86) की जनता की याद आ रही है लेकिन जब नगर निगम के 200 करोड़ के घोटाले हो रहे थे तब कृष्णपाल (Krishnapal) ने एनआईटी 86 (NIT 86) की सुध नहीं ली। जब वार्ड नंबर 9 प्रिंस स्कूल आश्रम रोड पर एक और व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठा तब भी मंत्री का ध्यान एनआईटी 86(NIT 86) की दुर्दशा की ओर नहीं गया। एनआईटी 86 (NIT 86) की याद तब भी मंत्री को नहीं आई जब मुख्यमंत्री के साथ वे अटल चौक से सोनिया चौक तक आए और पंखों से सड़क पर हमेशा भरे रहने वाले गंदे पानी को सुखाया गया। विधायक नीरज शर्मा (MLA Neeraj Sharma) ने आरोप लगाया कि एनआईटी 86 (NIT 86) के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है। नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) ने मंत्री को याद दिलाते हुए कहा कि आपने तब नहीं सोचा कि इस गंदगी में तैर कर कामिनी बिटिया की बारात कैसे आएगी। मंत्री का ध्यान कभी भी बाल कल्याण पॉकेट में रहने वाले लोगों की ओर नहीं गया जो पिछले 10 सालों से नर्क जैसी जिंदगी जीने को मजबूर है।

यह भी पढ़ें : Faridabad : दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी और डंडे, कई घायल

नीरज शर्मा ने आरोप लगाते हुए

नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री को आज एनआईटी 86 (NIT 86) की जनता याद आई है जब विकास कार्यों के लिए नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) ने 15 करोड़ रुपए पास करा लिए जिसमें से 6 करोड़ के टेंडर भी जारी किए जा चुके हैं और विकास कार्य शुरू हो गए उन विकास कार्यों की वाह वाही लूटने के लिए मंत्री सबसे आगे खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा एनआईटी 86 (NIT 86) से अगर मंत्री को इतना ही प्यार था तो जो खुद को मिला एमपी लैड का 2 करोड़ 93 लाख रुपया जो की लेप्स हो गया वो एनआईटी 86 (NIT 86) के लोगों के लिए दे देते तो शायद एनआईटी 86 (NIT 86) में विकास देखने को मिलता। अगर मंत्री ने उस समय एनआईटी 86 (NIT 86) के बारे में सोचा होता तो शायद 11 साल का कुणाल आज अपने मां बाप के साथ होता।

नीरज शर्मा द्वारा किए गए कार्यों की वाहवाही

आज जिन लोगों के हाथ पैर टूटे , सीवेज की वजह से जिन को परेशानियां हुईं, बहन बेटियों की शादी में सड़कों पर सीवर के बहते पानी के चलते जो दिक्कतें हुईं उनका बहुत उद्धार हो जाता। विधायक ने कहा कि आप पर खुद को मिले एमपी लैड के पैसे का ध्यान रखा नहीं गया जो कि 2 करोड़ 93 लाख रुपया लैप्स हो गया और जिसका कोई इस्तेमाल आप नहीं कर पाए। लेकिन चुनाव से पहले नीरज शर्मा (Neeraj Sharma) द्वारा किए गए कार्यों की वाहवाही लूटने के लिए आपको एनआईटी 86 (NIT 86) की जनता की याद आ गई। उन्होंने कहा आपको केंद्रीय मंत्री के पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए थोड़ा शिष्टाचार रखना चाहिए। वहीं दूसरी ओर एनआईटी विधानसभा पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का लोगों ने काले झंडे दिखा कर विरोध किया।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित अपराध शाखा AVTS  की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद के द्वारा अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

मां सरस्वती का ध्यान कर कल्पवासियों ने पवित्र त्रिवेणी में किया बसंत पंचमी का अमृत स्नान

*बसंत पंचमी पर्व पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान का है विशेष महत्व* *पौराणिक मान्यता है कि प्रयागराज की पवित्र त्रिवेणी में...

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन

प्राणवायु देवता योजना के तहत पेंशन पा रहे देव वृक्षों के दर्शन और उनके स्वस्थ लंबे जीवन के लिए भगवान महादेव से प्रार्थना की...

Recent Comments