फरीदाबाद : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हर साल की तरह कुमाऊँ सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ (रजि.), S.G.M नगर द्वारा उत्तरायणी कौतिक का शानदार आयोजन NH-IV, कम्यूनिटी सेंटर, मै किया गया। हर साल की तरह इस साल भी कुमाऊँ परिवार के बाल कलाकारों और सदस्यों ने इस प्रोग्राम में बढ़ चढ़ कर अपने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ साथ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जाने-माने लोकगायक ललित मोहन जोशी, मुकेश कठैत, जनार्दन नौटियाल, महेश राज और प्रकाश आर्या जी ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि विधायिका सीमा त्रिखा रही। उन्होंने संस्था द्वारा बनाए जा रहे मन्दिर निर्माण और संस्था के द्वारा सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यों के लिए सराहना की तथा अपनी ओर से हर संभव वित्तीय सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी अम्बादत्त भट्ट ने की और कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान प्रधान भुवन चंद से मुलाकात मैं उन्होंने बताया कि हम, कुमाऊं सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ, एक रजिस्ट्रड संस्था हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन हरियाणा सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 2012 के तहत दिनाक 17-सितम्बर-2018 को किया गया था इस संस्था मै एस जी एम नगर, 49-सेक्टर सैनिक कॉलोनी, 21-सेक्टर , 48-सेक्टर और आस पास के करीब सभी कुमाऊं परिवार जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष 14-15 जनवरी को उत्तराखंड में यह पर्व मनाया जाता है। पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है, सूर्य के उत्तरायण होने के कारण स्थानीय भाषा में इसे उत्तरैणी और मकर राशि में प्रवेश करने से इसे मकरैणी कहा जाता है। हर साल की तरह इस साल भी संस्था ने यह रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया है और इसमें करीब 70 से ज्यादा हमारे ही कुमाऊँ परिवार के लोगो ने दिन रात मेहनत करके अपने सांस्कृतिक नृत्य , वेश भूषा और गीतों का प्रदशन किया है इससे आपस में प्यार, सहयोग और एक दूसरे से जान पहचान बढ़ती है और हमारा जो मुख्य उद्देश्य अपने समाज को एकजुट करना है उसको बल मिलता है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मै सम्पूर्ण कुमाऊँ संघ की कार्यकारणी टीम और अन्य समस्त महिला मात्र शक्ति का सहयोग रहा है।