देश रोज़ाना: हरियाणा के पलवल जिले में शुक्रवार को सभी बाजारों को पूरी तरह खोल देने की इज़ाज़त दे दी गई। जिसके बाद शनिवार को जिले के कुछ स्कूल भी खुले। लेकिन, पूरी जानकारी ना होने के कारण छात्र स्कूल नहीं पहुंच पाय। शुक्रवार-शनिवार की रात जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, आरपीएफ व सीआरपीएफ जवान गश्त करते नजर आए। बीती रात जिले में उपद्रवी किसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं हुई।
पलवल में उपद्रव के बाद फरीदाबाद पुलिस व सीआरपीएफ व आरपीएफ अतिरिक्त 5 टुकडियां लगा दी गई थी। पांच दिन में 19 मुकदमों में 6 नामजद सहित 687 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किए जा चुके हैं। चांदहट थाना पुलिस बूस्टर में तोड़फोड़ करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज चुकी है। एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि किसी भी दंगाई को बक्सा नहीं जाएगा।
पलवल के बाजारों में दुकानें तो पूरी तरह खुल गई हैं, लेकिन दुकानों पर बैठे व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते ही नजर आए। बाजार में आम दिनों की उपेक्षा ग्राहकों की कम भीड़ दिखाई दी। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान हथीन, होडल व पलवल के बाजारों में जहां मुस्लिम समुदाय के लोग खरीदारी करते थे, इस बार कम ही दिखाई दिए। व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव प्रवीण गर्ग का कहना था कि बाजार में रौनक दो-तीन बाद ही लौटेगी, अभी दुकानदार भी भय में है कि कोई दंगाई न आ जाए।
पलवल में सरकारी व निजी स्कूलों में से कुछ निजी स्कूल शनिवार को खुल गए, लेकिन उनमें भी बच्चों की संख्या कम ही दिखाई दी। ज्यादातर निजी स्कूल संचालकों धर्मवीर चौहान, सुरेश भारद्वाज व जयदेव रावत का कहना था कि शनिवार के बाद रविवार की छुट्टी पड़ रही है, इसलिए सोमवार से ही स्कूलों को शुरू किया जाएगा।
मुस्लिम वैलफेयर एसोसिएशन के संयोजक हाजि यूनुस खान ने हिन्दू-मुस्लिम समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे को बनाए रखें। किसी भी समाज का यदि कोई भी व्यक्ति किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है तो ऐसे लोगों से दोनों समाजों के लोग निपटेंगे, लेकिन आपसी भाईचारे को खराब नहीं होने देंगे।